भागलपुर : इंटरनेट सेवा की बंदिश पर पिछले दो दिनाें में विभिन्न नेटवर्क कंपनियों को करोड़ों का घाटा हुआ है. केवल बीएसएनएल की बात करें, तो उन्हें सबसे अधिक 20 लाख रुपये तक का घाटा हुआ है. भागलपुर में बीएसएनएल के उपभोक्ता प्रतिदिन लगभग दो हजार टीबी (टेरा बाइट) डेटा की खपत करते हैं. एक हजार जीबी (गीगा बाइट) के बराबर ही एक टेरा बाइट होता है. एक टेरा बाइट पर विभाग को लगभग पांच लाख का राजस्व मिलता है.
इस तरह से दो दिनों में 20 लाख का घाटा हुआ है. इतना ही लगभग नेटवर्क कंपनियों को भी घाटा उठाना पड़ा है. जिले में बीएसएनएल के अलावा एयरटेल, एयरसेल, आइडिया, टेलीनॉर, बोडाफोन, जियो, रिलायंस आदि नेटवर्क कंपनियां है, जो कॉलिंग के अलावा इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है.