23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांजेक्शन पर रोक का झांसा दे उड़ाये 40 हजार

इशाकचक थाने में धोखाधड़ी होने की दर्ज करायी शिकायत धोखाधड़ी के बाद खाते से निकाले 40 हजार, फिर भी बचे हैं एक लाख आठ हजार धोखाधड़ी से बचने के लिए एटीएम कार्ड कराया ब्लॉक भागलपुर : मैं बैंक से बोल रहा हूं सर, आपके खाते से ट्रांजेक्शन पर रोक लग गया है. आपने आधार नंबर […]

इशाकचक थाने में धोखाधड़ी होने की दर्ज करायी शिकायत

धोखाधड़ी के बाद खाते से निकाले 40 हजार, फिर भी बचे हैं एक लाख आठ हजार
धोखाधड़ी से बचने के लिए एटीएम कार्ड कराया ब्लॉक
भागलपुर : मैं बैंक से बोल रहा हूं सर, आपके खाते से ट्रांजेक्शन पर रोक लग गया है. आपने आधार नंबर से खाते को अपडेट नहीं किया है. आप आधार नंबर दीजिए. एटीएम का नंबर भी दीजिए. एटीएम के पीछे जो नंबर लिखा है, उसे भी बताइए.
बाद में बैंक में पैसे निकालने के लिए पहुंचा, तो खाते से रुपये गायब मिले. लालूचक के अनंत कुमार चौधरी ने इस आशय की शिकायत रविवार को इशाकचक थाने में की है. श्री चौधरी ने बताया कि वह घर में सोये थे. मोबाइल पर फोन आया और उनसे कहा कि एसबीआइ से पाठक जी बोल रहे हैं. एकाउंट में आधार नंबर अपडेट नहीं है.
ट्रांजेक्शन पर रोक लगी है. पहले आधार नंबर मांगा. इसके बाद एटीएम का नंबर और इसके गुप्त कोड पूछा. उन्होंने बताया कि संडे होने का ध्यान नहीं रहा. एटीएम का नंबर और गुप्त कोड बता दिया. हैकर ने बताया कि मोबाइल पर कोड भेजा है, उसे बताइए. पहली बार में 702731 नंबर का ओटीपी मैसेज मिला. इसको बताने पर आधार अपडेट नहीं होने की जानकारी दी गयी. दोबारा में फिर कोड 959532 आया और इसको भी बता दिया. इसके बाद भी हैकर की ओर से आधार अपडेट पूरा नहीं होने की बात बतायी गयी, तो उन्होंने कहा कि वह स्वयं बैंक पहुंच रहे हैं. वह जब बैंक के पास पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि संडे है.
उन्होंने बताया कि तुरंत भीखनपुर चौक स्थित एसबीआइ एटीएम में गये, तो 20-20 हजार रुपये खाते से गायब पाया. उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी के बारे में इशाकचक थाने में लिखित शिकायत की है.
धोखाधड़ी से बचने के लिए निकाले बचे पैसे
लालूचक के श्री चौधरी ने बताया कि धोखाधड़ी से बचने के लिए एटीएम से 20-20 हजार कर निकासी कर लिये हैं. साथ ही एटीएम को भी ब्लॉक करा दिया गया है. इसके बावजूद उनके खाते में एक लाख आठ हजार रुपये बचे हैं. कुल एक लाख 88 हजार रुपये थे. उन्होंने बताया कि एक दिन में 40 हजार की निकासी का प्रावधान होने के चलते पूरे पैसे की धोखाधड़ी होने से बचे हैं.
उन्होंने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, उस पर पहले कॉल किया, तो कोई बैंक इंप्लाइज खुद अशोक झा बताया. दोबारा कॉल करने पर बताया कि अरुण बोल रहे हैं. ऑनलाइन ट्रैक किसी प्रदीप लाल बिहार के नाम से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें