भागलपुर: भागलपुर स्टेशन परिसर के अंदर हो या बाहर सभी जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है. यात्री तो नाक पर कपड़ा रख कर निकल लेते हैं, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी को अब इसकी आदत सी हो गयी है.
डीआरएम के आने पर स्टेशन चकाचक हो जाता है, लेकिन उनके जाते ही स्थिति यथावत हो जाती है. यह सिलसिला वर्षो से चल रहा है. शनिवार को भी अपराह्न् करीब तीन बजे प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर कूड़ा कचरा फैला था. प्लेटफॉर्म संख्या-दो की भी स्थिति ठीक नहीं है. निर्माण कार्य की सामग्री रखे रहने व खुदाई की मिट्टी रहने से प्लेटफॉर्म संकीर्ण हो गया है. ट्रेन आने-जाने के दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
नाथनगर स्टेशन पर लगती हैं अवैध दुकानें
भागलपुर स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म से अवैध दुकानें हटायी गयीं, लेकिन जीआरपी या आरपीएफ की नजर नाथनगर रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर की ओर नहीं पड़ रही है. यहां रोजाना स्टेशन के अंदर और बाहर पर अवैध दुकानें सज रही है. फल वाला फल की दुकानें लगा रहा है, तो खिलौना वाला खिलौने की दुकान को लगा कर जीआरपी की मुंह चिढ़ा रहा है.
स्टेशन पर फैला रहता है कूड़ा-कचरा
इन दिनों नाथनगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले यात्री बाहर निकलने में तनिक भी देरी नहीं करता है. यही नहीं चढ़ने वाला ट्रेन आने का इंतजार बाहर करते हैं. अनाउंस होने पर ही अंदर प्रवेश करते हैं. दरअसल, स्टेशन के अंदर हो या बाहरी परिसर में कूड़ा-कचरा फैला है जिससे प्लेटफॉर्म पर खड़ा होने में भी परेशानी होती है.