दूसरी ओर कंचन ने पति रवि व ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला गोपालपुर थाना में दर्ज कराया. गोपालपुर पुलिस ने रवि के पिता सदानंद सिंह को दहेज अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. न्यायालय के निर्देश पर पति -पत्नी के बीच सामंजस्य स्थापित करने की पहल की गयी. इसके तहत कंचन अपनी ससुराल धरहरा में सास-ससुर के पास रहने लगी. गुरुवार को कोर्ट में पेशी के लिए ई रवि कुमार आया था. कोर्ट में कंचन ने बताया कि पति व ससुराल वालों से अब संबंध ठीकठाक है. लेकिन, कंचन के पिता लक्ष्मी सिंह ने कोर्ट में कहा कि कंचन पर दबाव डालकर ऐसा बयान दिलवाया गया है. कोर्ट की कार्यवाही के बाद सभी लोग धरहरा आये. खाना खाने के बाद ई रवि पान खाने चौक पर जाने की बात कह कर घर से निकला. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है.
Advertisement
धरहरा से मलयेशिया में कार्यरत इंजीनियर लापता
गोपालपुर: गोपालपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम धरहरा निवासी साॅफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार उर्फ काजू गुरुवार की शाम चार बजे से लापता है. वह अपने घर से पान खाने की बात कह कर निकले थे. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की. कहीं पता नहीं चलने पर पत्नी कंचन कुमारी ने गोपालपुर थाना में शुक्रवार को […]
गोपालपुर: गोपालपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम धरहरा निवासी साॅफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार उर्फ काजू गुरुवार की शाम चार बजे से लापता है. वह अपने घर से पान खाने की बात कह कर निकले थे. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की. कहीं पता नहीं चलने पर पत्नी कंचन कुमारी ने गोपालपुर थाना में शुक्रवार को उनके गुमशुदाा होने का आवेदन दिया.
पत्नी से था विवाद, हो गया था समझौता : नवटोलिया निवासी लक्ष्मी सिंह की पुत्री कंचन कुमारी की शादी धरहरा निवासी सदानंद सिंह के पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि कुमार से पांच दिसंबर 2014 को हुई थी. शादी के बाद रवि पत्नी को लेकर मलयेशिया चला गया. वहां दोनों के दांपत्य जीवन में खटास पैदा हो गयी. कुछ समय बाद दोनों गांव वापस आ गये. दोनों के परिजनों ने पंचायत में मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. अंतत: रवि ने पत्नी से तलाक के लिए परिवार न्यायालय में अर्जी दी.
एसएसपी ने ली मामले की जानकारी : एसएसपी मनोज कुमार ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष व रवि के परिजनों से फोन पर जानकारी ली और थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement