Advertisement
एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
भागलपुर : टीएमबीयू में पीजी 4 हॉस्टल के नाइट गार्ड विनोद सिंह की बेटी चंदा से झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद उसे लापता कर देने के मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने महिला थानाध्यक्ष से पटना स्थित एफएसएल में राइटिंग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत श्याम कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
भागलपुर : टीएमबीयू में पीजी 4 हॉस्टल के नाइट गार्ड विनोद सिंह की बेटी चंदा से झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद उसे लापता कर देने के मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने महिला थानाध्यक्ष से पटना स्थित एफएसएल में राइटिंग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत श्याम कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. जांच में श्याम की पहली पत्नी संतोषी की इस मामले में संलिप्तता पायी गयी, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
चंदा के पिता विनोद कुमार सिंह ने दो तीन दिन पहले महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. एसएसपी ने महिला थानाध्यक्ष से मामले का पता करने के लिए कहा था. चंदा मामले में जब यह साफ हो गया कि श्याम और उसकी पत्नी ने उसे लापता कर दिया है, तो एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इस मामले को लेकर टीएमबीयू के छात्र नेता भी आगे आये हैं. छात्र संघर्ष समिति के संयोजक डॉ अजीत कुमार सोनू अपने साथियों के साथ महिला थाना और विवि थाना जा चुके हैं. अजीत ने कई वरीय पुलिस अधिकारियों से इस मामले पर बात भी की.
श्याम और उसकी पहली पत्नी की साजिश तो नहीं ?
श्याम कुमार सिंह ने इस साल एक फरवरी को नाथनगर स्थित मनसकामना नाथ मंदिर में चंदा के साथ शादी की. उसके बाद वह उसे पटना लेकर चला गया. बेटी से मिलने विनोद सिंह गये तो श्याम और उसकी पहली पत्नी ने उन्हें चंदा से नहीं मिलने दिया और वहां से भगा दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी श्याम या उसकी पत्नी ने चंदा की बात उसके परिजनों से नहीं करायी. ऐसे में इस बात का संदेह है कि श्याम और उसकी पहली पत्नी संतोषी ने मिल कर चंदा के खिलाफ साजिश की है. चंदा कहां है, यह सवाल अभी भी बरकरार है. परिजनों को डर है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत न कर दिया गया हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement