टीएनबी कॉलेज प्रांगण में धरना को संबोधित करते हुए डाॅ प्रदीप सिंह ने कहा कि वित्त रहित शिक्षा कर्मियों की याद नेताओं को चुनाव के समय ही आती है. 23 दिनों से धरना पर बैठे हैं, लेकिन विधायक व सांसद ने शिक्षकों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द नहीं कहे. मौके पर प्रो मनोज कुमार, प्रो मृणाल शंकर, मनीष कुमार, प्रो कविता पांडे, प्रो माधुरी रानी, प्रो भोला कुंवर, प्रो विमल चंद्र राय, डाॅ अरुण शर्मा, प्रो सकलदेव मंडल, प्रो अनीता, प्रो पवन कुमार, प्रो नवीन मिश्रा, प्रो विनोद झा मौजूद थे.
Advertisement
चुनाव में शिक्षाकर्मियों की आती है याद
भागलपुर : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में जिला इकाई संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष डाॅ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आज 23वें दिन वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व मारवाड़ी पाठशाला में इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया. टीएनबी कॉलेज प्रांगण में धरना को संबोधित […]
भागलपुर : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में जिला इकाई संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष डाॅ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आज 23वें दिन वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व मारवाड़ी पाठशाला में इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया.
छठे दिन भी असहयोग
प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रंजन झा की अध्यक्षता में तीनों मूल्यांकन केंद्र पर वित्त रहित शिक्षाकर्मियों ने छठे दिन भी मूल्यांकन कार्य में असहयोग किया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सम्मानजनक समझौता नहीं करती है तब तक सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन में सहयोग करेंगे. मौके पर सुशील कुमार, पीतांबर मिश्र, अजय कुमार सिंह, विनय कुमार, चंदन कुमार राय, मदन ठाकुर, गोपाल कुमार, रघुवीर सिंह, तुलसी कुमार, जितेंद्र कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement