30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में हल्का पसीना रात में सिहरन बरकरार

भागलपुर : मंगलवार की तुलना में बुधवार को मौसम और सुहाना हो गया. हालांकि हवाओं ने रुख बदला, तो हवा संग नमी भी भागलपुर आयी. आलम यह हुआ कि मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान कम होने के बावजूद लोगों को बाहर निकलने पर हल्का पसीना छूट गया. हालांकि रात में बाहर निकलनेवालों […]

भागलपुर : मंगलवार की तुलना में बुधवार को मौसम और सुहाना हो गया. हालांकि हवाओं ने रुख बदला, तो हवा संग नमी भी भागलपुर आयी. आलम यह हुआ कि मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान कम होने के बावजूद लोगों को बाहर निकलने पर हल्का पसीना छूट गया. हालांकि रात में बाहर निकलनेवालों के देह में सिहरन दौड़ रही थी.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से शनिवार तक भागलपुर का माैसम सुहाना रहेगा. इस दौरान हल्की-हल्की बारिश या फिर फुहारे पड़ सकती है. मंगलवार की तुलना में बुधवार के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में आधे-आधे डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. अधिकतम तापमान 30.0 व न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 95 प्रतिशत तो हवा दिन भर 11.2 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी बही. यहीं कारण रहा कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा अपने साथ नमी भी लायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें