जेएलएनएमसीएच पर मरीजों का बढ़ा भार Â जमीन पर लेट कर इलाज कराना मजबूरी
Advertisement
आॅपरेशन के लिए एक सप्ताह की वेटिंग
जेएलएनएमसीएच पर मरीजों का बढ़ा भार Â जमीन पर लेट कर इलाज कराना मजबूरी भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी के बाद अब हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में भरती होनेवाले मरीजों की लंबी कतार है. यहां पर इतने मरीज इलाज के लिए भरती हो रहे हैं कि बेड भी कम पड़ गये हैं. मरीजों का वार्ड […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी के बाद अब हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में भरती होनेवाले मरीजों की लंबी कतार है. यहां पर इतने मरीज इलाज के लिए भरती हो रहे हैं कि बेड भी कम पड़ गये हैं. मरीजों का वार्ड की गैलरी में जमीन पर गद्दा बिछा कर इलाज किया जा रहा है. यहां पर भरती मरीज आॅपरेशन के लिए सात से 10-10 दिन तक का इंतजार करते हैं.
ओपीडी में हर रोज आ रहे 150 से 200 मरीज : मायागंज हॉस्पिटल की ओपीडी में हर रोज आैसतन 1800 मरीज इलाज के लिए आते हैं. इनमें से करीब 150 से 200 मरीज सर्जरी के होते हैं. इसके अलावा 16 से 17 मरीज इमरजेंसी के सर्जरी वार्ड में भरती होते हैं. इसके अलावा आउटडोर से करीब 20 से 22 मरीज सीधे सर्जरी विभाग में भरती होते हैं.
हर दिन दो दर्जन आॅपरेशन : सर्जरी विभाग में इस वक्त 120 बेड हैं. ये हर वक्त भरे रहते हैं. जबकि हर रोज करीब 35 से अधिक मरीज भरती होते हैं. अधिक मरीज होने के कारण मरीजों को बेड नहीं मिलता.
विभाग की गैलरी में मरीजों को सुला कर इलाज करना पड़ता है. सर्जरी विभाग में इस वक्त कुल 20 सर्जन नियुक्त हैं. विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) उपेंद्र नाथ बताते हैं कि हर रोज विभाग के दो और इमरजेंसी के एक आॅपरेशन थिएटर में औसतन 22 से 25 छोटे-बड़े आॅपरेशन किये जाते हैं. बावजूद मरीज की संख्या इतनी है कि आॅपरेशन के लिए उन्हें जल्दी डेट नहीं मिल पाता है.
प्रधान सचिव का वादा भी अभी तक पूरा नहीं
18 जनवरी को जेएलएनएमसीएच के निरीक्षण को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने विभाग में मरीजों की ओवरलोड स्थिति को देखा-जाना था. उन्होंने कहा था कि सर्जरी विभाग में बेड की संख्या 120 से बढ़ा कर 200 की जायेगी. लेकिन आज तक उनका यह वादा पूरा नहीं हो पाया.
जेएलएनएमसीएम में ऑपरेशन के लिए मरीजों की लंबी लाइन
200 बेड बढ़ाये जाने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग पटना के पास लंबित है. अगर ये प्रस्ताव पूरा हो जाता है तो हम मरीजों को बेड मुहैय्या करा पाते.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement