पीरपैंती : मनरेगा से प्रखंड में कराये जा रहे विकास व रोजगार सृजन की योजनाएं भविष्य में जिप सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के माध्यम से करायी जायेगी. विधान परिषद सदस्य मनोज यादव ने बताया कि उन्होंने वर्तमान सत्र में प्रश्नकाल में सदन में इस मामले को उठाया था. विभागीय मंत्री श्रवण कुमार से व्यक्तिगत रूप से कहा था,
जिस पर मंत्री महोदय ने उनसे वादा किया है कि शीघ्र ही इसका निर्देश जिला, अनुमंडल व प्रखंडों को प्रेषित कर दिया जायेगा. वर्ष 2007-11 तक मनरेगा से कराये गये कार्यों में पंचायत के मुखिया के साथ-साथ जिप सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों की भी भागीदारी होती थी, लेकिन वर्ष 11-16 में इन कार्यों से जिप सदस्यों व पंसस को वंचित कर दिया गया. इन दो अहम पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के मन में निराशा थी कि वह अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में भागीदारी से वंचित है, लेकिन पार्षद की पहल पर मंत्री महोदय के सकारात्मक पहल से लोगों में उत्साह है.