सुलतानगंज : चैती नवरात्र की सप्तमी पर सोमवार को माता के मंदिरों के पट खुल गये. मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मंगलवार को महा अष्टमी है. नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, पत्थर वाली दुर्गा स्थान, मसदी,पीपरा, शाहाबाद ,मोतीचक, अकबरनगर, खेरैहिया पूजन व दर्शन को भारी भीड़ उमड़ेगी.
मंदिरों के पट खुले, महाअष्टमी आज
सुलतानगंज : चैती नवरात्र की सप्तमी पर सोमवार को माता के मंदिरों के पट खुल गये. मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मंगलवार को महा अष्टमी है. नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, पत्थर वाली दुर्गा स्थान, मसदी,पीपरा, शाहाबाद ,मोतीचक, अकबरनगर, खेरैहिया पूजन व दर्शन को भारी भीड़ उमड़ेगी. नवगछिया . शहीद टोला […]
नवगछिया . शहीद टोला में मां दुर्गे की प्रतिमा मंदिर में स्थापित हो गयी. आरती पूजन में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह अशोक सिंह,मनोज प्रभाकर,अनिल साह,रामशरण पोद्दार,मोनी गुप्ता,रंजीत साह,गोपाल भारती, जय जय राम आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं.
नारायणपुर. प्रखंड के शक्तिपीठ महवागढ आशाटोल चैती दुर्गा मंदिर व नगरपारा वैष्णवी दुर्गा मंदिर में सप्तमी पूजा अर्चना में मैया का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. .मेला को लेकर नगरपारा व महवागढ में भवानीपुर पुलिस की गश्ती लगातार जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement