25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट की बैठक: छाया रहा छात्रा के शोषण का मामला, प्राचार्य से सात दिनों में मांगी रिपोर्ट

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में अंक बढ़ाने के नाम पर छात्रा द्वारा शिक्षकों पर लगाये गये आरोप का मामला सिंडिकेट की बैठक में भी उछला. कुलपaति प्रो एनके झा ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरपीसी वर्मा इस मामले […]

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में अंक बढ़ाने के नाम पर छात्रा द्वारा शिक्षकों पर लगाये गये आरोप का मामला सिंडिकेट की बैठक में भी उछला. कुलपaति प्रो एनके झा ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरपीसी वर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं.

उन्हें सात दिनों में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. उनके रिपोर्ट सौंपने के बाद अगर कोई शिक्षक दोषी पाये जाते हैं, उन पर कार्रवाई होगी. कुलपति शनिवार को टीएनबी कॉलेज भी जानेवाले हैं. छात्रा के आरोप के बाद विश्वविद्यालय की राजनीति भी गरमा गयी है. सिडिंकेट की बैठक से पहले छात्र नेताओं ने भी छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए कुलपति का द्वार खटखटाया.

जांच के बाद छह संबंद्ध कॉलेज के शिक्षकों का होगा नियमितीकरण : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक में छह संबंद्ध कॉलेज के शिक्षकों के सेवा नियमितीकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी. रेगुलराइजेशन कमेटी की बैठक के बाद सिंडिकेट की बैठक में इस पर मुहर लग गयी. हालांकि त्रुटियों की जांच के लिए वीसी ने एक कमेटी गठित कर सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है.
एक्ट में नहीं प्रोवीजन, प्रिंसिपलों के रेगुलराइजेशन का प्रस्ताव रिजेक्ट : सिंडिकेट की बैठक में कुछ प्रिंसिपलों के सेवा नियमितीकरण का प्रस्ताव भी रख दिया गया था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया. वीसी ने कहा कि प्रिंसिपल एप्वाइंट होते हैं उनका रेगुलराइजेशन नहीं किया जा सकता है. एक्ट में यह प्रोवीजन नहीं है. इसलिए इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें