वहां कुलपति के पीए ने कहा कि कुलपति अभी बैठक कर रहे हैं, इसलिए नहीं मिल सकते. इस बात से खफा होकर छात्र वहीं पर धरना पर बैठ गये. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक से मिले. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह का कहना था कि जगह नहीं है, तो परीक्षा कहां लेंगे. इस पर छात्रों ने चेतावनी दी कि परीक्षा केंद्र बनायेंगे, तो कॉलेज में तालाबंदी कर देंगे.
एक भी परीक्षार्थी को कॉलेज में प्रवेश करने नहीं देंगे. बैठक समाप्त होने के बाद छात्र कुलपति से भी मिले. छात्रों ने बताया कि कुलपति ने कहा है कि परीक्षा नियंत्रक से बात करने के बाद निदान तलाशा जायेगा. छात्र नेता सौरभ कुमार की अगुआई में छात्रों का कहना था कि कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है. पठन-पाठन की भारी समस्या बनी हुई है. इसका भी निदान हो.