जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की बोगियों पर छात्रों ने जमा लिया था कब्जा
Advertisement
टिकट रिफंड नहीं करने पर यात्रियों ने किया हंगामा
जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की बोगियों पर छात्रों ने जमा लिया था कब्जा 10 यात्रियों को फिर से टिकट कटाने को कहा गया, सीट कंफर्म की बात अधिकारियों ने कही भागलपुर : जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस में शनिवार की रात परीक्षार्थियों के कब्जे के कारण तीन दर्जन से अधिक यात्री टिकट रहने के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं […]
10 यात्रियों को फिर से टिकट कटाने को कहा गया, सीट कंफर्म की बात अधिकारियों ने कही
भागलपुर : जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस में शनिवार की रात परीक्षार्थियों के कब्जे के कारण तीन दर्जन से अधिक यात्री टिकट रहने के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं हो पाये थे. . बहुत से यात्रियों को देर रात जाने वाली सियालदल एक्सप्रेस से भेजा गया, लेकिन कुछ यात्री टिकट रिफंड की बात पर अड़ गये. उन्हें स्टेशन प्रबंधक रविवार की सुबह बुलाया था. जब यात्री सुबह 10 बजे स्टेशन पहुंचे तो स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि टिकट रिफंड नहीं किया जायेगा. ट्रेन के छूटने के बाद रिफंड का प्रावधान नहीं है. यह सुनते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. काफी देर तक स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीआइटी आरएन पासवान ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया कि
आप लोग स्लीपर का टिकट कटा लें, हमलोग आपके टिकट काे कन्फर्म करा देंगे. इस पर लगभग दस यात्रियों ने फिर से टिकट कटा लिया. एक जवान ने उनके टिकट की फोटो कापी करा उसे स्टेशन प्रबंधक को दिया. फिर उसे एचओ कोटा के लिए मालदा भेजा गया. वहीं कई यात्री टिकट रिफंड की जिद पर अड़े रहे. जिससे वे टिकट नहीं कटा पाये. इस हंगामे को लेकर विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने आये यात्रियों में अफरा-तरफी का माहौल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement