कुलपति के हस्ताक्षर के लिए रुकी है फाइल
Advertisement
मिला फंड,अगले माह होगी घेराबंदी
कुलपति के हस्ताक्षर के लिए रुकी है फाइल 22 बीघा जमीन की होनी है चहारदीवारी भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की सेंट जोसेफ स्थित 22 बीघा जमीन की घेराबंदी का काम अगले माह से शुरू किया जायेगा. घेराबंदी के खर्च के लिए विवि ने फंड जुटा लिया है. जमीन की चहारदीवारी चार पार्ट में होना […]
22 बीघा जमीन की होनी है चहारदीवारी
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की सेंट जोसेफ स्थित 22 बीघा जमीन की घेराबंदी का काम अगले माह से शुरू किया जायेगा. घेराबंदी के खर्च के लिए विवि ने फंड जुटा लिया है. जमीन की चहारदीवारी चार पार्ट में होना है. इसके लिए 50 लाख रुपये की लागत आयेगी. जमीन की घेराबंदी का मामला पांच माह से विवि में फंड के अभाव में अटका पड़ा है. पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से तत्कालीन पूर्व कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह के समय भी विवि की जमीन का घेराबंदी के लिए फंड की कमी सामने आयी. हालांकि पूर्व कुलपति प्रो क्षमेंद्र सिंह ने सभी अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक कर व्यावसायिक कोर्स के
अंतर्गत विवि में 40 फीसदी राशि जमा नहीं करने पर खेद जतायी. सभी प्राचार्यों से कहा गया कि अविलंब बकाया राशि विवि के खाते में जमा करें. विवि सूत्रों के अनुसार कॉलेजों से विवि को 80 लाख रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है. अभी भी कई कॉलेजों ने विवि खाते में राशि जमा नहीं की है. विवि के मुख्य इंजीनियर मो हुसैन ने बताया कि जमीन की घेराबंदी को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है. फंड भी आ गया है. महज एक फाइल पर कुलपति का हस्ताक्षर होना बाकी है. संभावित अप्रैल के प्रथम सप्ताह से जमीन की घेराबंदी का काम शुरू हो जायेगा.
22 बीघा जमीन का क्या है मामला
सेंट जोसेफ स्कूल के निकट विवि की 22 बीघा जमीन है. भू-माफिया द्वारा विवि जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. यहां तक कि नाथनगर अंचल कार्यालय से विवि जमीन का भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से रसीद कटा लिया गया. विवि जमीन पर कब्जा करने के लिए भू-माफिया सक्रिय हो गये. अमरेंद्र चौधरी व जिवेंद्र चौधरी की ओर से विवि को पत्र भेजा गया कि 22 बीघा जमीन उनके पूर्वजों की है. मामले को लेकर विवि ने जांच करायी.
अंचल की रसीद की छानबीन कराने पर सारा कुछ अवैध मिला. अंचल अधिकारी ने भी विवि को पत्र भेज कर कहा कि 22 बीघा जमीन विवि की है. गलत रूप से दूसरे लोगों के द्वारा विवि जमीन का रसीद कटाया गया है. पूरे मामले को लेकर पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने जमीन घेराबंदी के लिए राजभवन को पत्र लिखा. राजभवन ने घेराबंदी के लिए विवि को हरी झंडी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement