Advertisement
पिटाई के बाद घायल वृद्धा की मौत
घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गंव में बीते सोमवार को पीटकर अधमरे हालत में फेंक दी गयी वृद्धा शांति देवी ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. मृतका विधवा व नि:संतान थी. संपत्ति के लालच में उसके भतीजे ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी और मरनासन्न हालत में उसे घर से बाहर […]
घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गंव में बीते सोमवार को पीटकर अधमरे हालत में फेंक दी गयी वृद्धा शांति देवी ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. मृतका विधवा व नि:संतान थी. संपत्ति के लालच में उसके भतीजे ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी और मरनासन्न हालत में उसे घर से बाहर घसीटकर सड़क पर फेक दिया था. घोघा थाना पुलिस ने वृद्धा को फिर से उसके घर तो पहुंचा दिया था, लेकिन उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया. उसे पर्याप्त भोजन भी नहीं मिल रहा था.
शांति देवी ने एक लावारिस लड़की को पाला था, शादी के बाद भतीजे ने कभी उसे नहीं मिलने दिया
शांति देवी वर्ष 1997 में गोपालपुर हाट के पास लावारिस हालत में मिली एक नवजात बच्ची को अपने घर ले आयी थी. उसने बच्ची को बेटी की तरह पाल पोस कर बड़ा किया. उसका नाम सुझियं कुमारी है. वर्ष 2012 में कोदवार मे ही लड़की की शादी की. इधर शांति देवी के भतीजे ने उस लड़की को कभी भी मां (शांति देवी) से मिलने नहीं दिया. वह सोचता था कि मेलजोल बढ़ने से कहीं शांति देवी की संपत्ति पर की वह दावेदार न हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement