सन्हौला : सन्हौला-हनवारा मुख्य मार्ग पर विश्वासपुर और महियामा गांव के बीच बुधवार को हनवारा की ओर से आ रहा ऑटो एक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ऑटो पर सवार सभी यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में गदियाचक के मो मुख्तार, गोड्डा (झारखंड) के बसंनतराय की बीबी बसीदा खातून, सन्हौला के पोठिया की पिंकी देवी,
उसके दो वर्ष के बेटा अमरेंद्र की हालत गंभीर है. इन्हें भाग़लपुर रेफर कर दिया गया है. इनके अलावा पोठिया के कुनेश्वर पासवान की बेटी लवली कुमारी, सन्हौला के अमडीहा के राजू साह व रोहित कुमार, गदियाचक के मो फैयाज की पत्नी बीबी सच्ची खातून का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पोठिया पांचायत के मुखिया कुंजबिहारी चौधरी और स्थानीय लोगों ने घायलों को सन्हौला की निजी किलिनिक में भरती कराया. पुलिस ने ऑटो जब्त कर थाना लाया.