12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोमर सहित 17 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल

भागलपुर : दिल्ली पुलिस ने हाैज खास स्थित साकेत कोर्ट में तोमर प्रकरण को लेकर 17 लोगों पर चार्जशीट दाखिल किया है. दिल्ली पुलिस सुत्रों के अनुसार चार्जशीट 40-45 हजार पन्नों में तैयार किया गया है. चार्जशीट में तोमर, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के मालिक आनंद विजय, सुपरिटेंडेंट अनिल सिंह के अलावा टीएमबीयू के 14 […]

भागलपुर : दिल्ली पुलिस ने हाैज खास स्थित साकेत कोर्ट में तोमर प्रकरण को लेकर 17 लोगों पर चार्जशीट दाखिल किया है. दिल्ली पुलिस सुत्रों के अनुसार चार्जशीट 40-45 हजार पन्नों में तैयार किया गया है. चार्जशीट में तोमर, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के मालिक आनंद विजय, सुपरिटेंडेंट अनिल सिंह के अलावा टीएमबीयू के 14 आरोपित कर्मचारियों पर चार्जशीट दाखिल किया गया है. इसमें अभी कई और नाम जुट सकते हैं. कोर्ट से उन कर्मचारियों काे नोटिस भेजा जायेगा.

कोर्ट में उनसे पूछताछ की जायेगी. कोर्ट नोटिस की अवहेलना करने पर गिरफ्तारी वारंट
तोमर सहित 17…
जारी किया जायेगा. दिल्ली पुलिस को विवि ने पहले ही एनओसी दे दिया है. कोर्ट से आदेश मिलने पर दिल्ली पुलिस आरोपित कर्मचारियों को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है.
सात घंटों तक किया गया कागजातों का मिलान
इधर तोमर की एलएलबी की रद्द डिग्री की अधिसूचना लेने बुधवार को दिल्ली पुलिस एक बार फिर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची. पुलिस यहां गुरुवार तक रुकेगी. तोमर व विवि के 14 आरोपित कर्मचारियों की तमाम जानकारी फॉरमेट में लेने के बाद शुक्रवार को रवाना होगी. टीम में मामले के अनुसंधानकर्ता सत्येंद्र सांगवान सहित दो और पुलिसकर्मी शामिल हैं. बिहार दिवस की छुट्टी के बावजूद रजिस्ट्रार व कुलपति कार्यालय खुला रहा.
दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली पुलिस विवि पहुंची. रजिस्ट्रार कार्यालय में करीब छह से सात घंटे तक तोमर व कर्मचारियों से जुड़े कागजात का मिलान किया गया, फिर फॉरमेट में सारी जानकारी मांगी गयी. दिल्ली पुलिस के विवि पहुंचने पर आरोपित कर्मचारियों में हड़कंप है. दिल्ली पुलिस की विवि में क्या गतिविधियां है. इसे लेकर कर्मचारी अपने-अपने लोगों से संपर्क कर जानकारी ले रहे हैं.
विवि ने जारी नहीं की है अधिसूचना
बुधवार को तोमर की एलएलबी डिग्री रद्द की कॉपी उपलब्ध नहीं करायी जा सकी. सीनेट की बैठक में लिये गये निर्णय की विवि से अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. संभावना है कि गुुरुवार को विवि तोमर की रद्द डिग्री की अधिसूचना जारी कर दे. इसके बाद ही दिल्ली पुलिस को तोमर की डिग्री रद्द से जुड़े कागजात दिये जायेंगे.
परीक्षा नियंत्रक से भी होगी पूछताछ
कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने तोमर व आरोपित कर्मचारियों से जुड़ी जानकारी फॉरमेट में ली है. कुछ और जानकारी गुरुवार को दी जायेगी. कुछ मामले को लेकर दिल्ली पुलिस परीक्षा नियंत्रक से भी पूछताछ करेगी.
दिल्ली पुलिस टीआर को लेकर परीक्षा नियंत्रक से गुुरुवार को पूछताछ करेगी. विवि सूत्रों के अनुसार कॉलेज से किस नियम के तहत टीआर मंगाया जाता है. इसके नियम क्या हैं. वीएनएस लॉ कॉलेज से टीआर किस नियम के तहत मंगाया था. तमाम चीजों की जानकारी परीक्षा नियंत्रक से दिल्ली पुलिस लेगी. सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियंत्रक से नियम की लिखित जानकारी मांगी जायेगी.
आरोपित लोगों की सूची
विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर : पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर, मालिक आनंद विजय, सेंटर सुपरिटेंडेंट अनिल सिंह, कृष्णा नंदन सिंह, जनार्दन प्रसाद यादव.
टीएमबीयू : बड़े नारायण सिंह, प्रो रजी अहमद, प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, सदानंद राय स्वाधु, अनिरूद्ध दास, डॉ राजीव रंजन पोद्दार, निरंजन शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, रामावतार शर्मा, शंभु नाथ सिन्हा, भूदेव प्रसाद सिंह, एचके पांडे आदि हैं.
वीएनएस कॉलेज के मालिक व सुपरिटेंडेंट भी शामिल
दिल्ली पुलिस ने 40-45 हजार पेज में तैयार किया है चार्जशीट
तोमर की एलएलबी की रद्द डिग्री की अधिसूचना लेने विवि पहुंची दिल्ली पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें