भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए अब हर सुबह वार्ड में सफाई कर्मियों की चलंत हाजिरी बनेगी. चलंत हाजिरी रजिस्टर में नहीं बनेगी. यह हाजिरी बायाे मीट्रिक मशीन से बनेगी. इसमें हाजिरी में उलटफेर की संभावना बहुत ही कम है. सुबह सफाई के लिए सभी वार्ड प्रभारी […]
भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए अब हर सुबह वार्ड में सफाई कर्मियों की चलंत हाजिरी बनेगी. चलंत हाजिरी रजिस्टर में नहीं बनेगी. यह हाजिरी बायाे मीट्रिक मशीन से बनेगी. इसमें हाजिरी में उलटफेर की संभावना बहुत ही कम है. सुबह सफाई के लिए सभी वार्ड प्रभारी अपने साथ यह मशीन रखेंगे.
सफाई के लिए सफाइकर्मियों को समय पर आना होगा. समय पर नहीं आने यह पता चल पायेगा कि कौन सफाइकर्मी कितना लेट आया है. लेट आने पर उस कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. पटना की एक कंपनी ने निगम को अभी 43 चलंत बायो मीट्रिक मशीन मुहैया करायी है. नौ और मशीन के आने के बाद सभी 51 वार्ड में यह मशीन दे दी जायेगी.
हर वार्ड में चलंत बायो मीट्रिक मशीन दी जा रही है. पटना की कंपनी द्वारा यह मशीन दी गयी है. वार्ड में सफाई कर्मी काम पर आये हैं या नहीं इसकी हाजिरी के लिए इस मशीन से बनेगी.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त
समय पर होगा काम, नहीं हो सकेगी कोताही
इस मशीन के लगाने क बाद हर वार्ड में समय पर काम हो सकेगा. हाजिरी बनाने के बाद के मशीन से यह पता चल जायेगा कि कौन कितने समय काम पर आया. काम करने के समय भी हाजिरी बनेगी. यह मशीन लगाने के पीछे निगम की मंशा है कि वार्ड में सही से काम हो सके. जब निगम सफाइकर्मी को काम के बदले राशि दे रहा है, तो समय पर काम और अच्छा काम हो. इस मशीन से हर दिन पता चल जायेगा कि सफाई कर्मियों ने कितना काम किया है.
छह मोटरों में से चार बंद, जल संकट बरकरार
परेशानी. सप्लाइ वाटर में मिल रहा गंदा जल, एजेंसी का दावा इंटकवेल को मिल रहा पर्याप्त पानी