संदेह के आधार पर हुआ कमरा सीज, आज टेक्निकल टीम करेगी जांच
Advertisement
सीसीटीवी फुटेज के साथ हुई छेड़छाड़!
संदेह के आधार पर हुआ कमरा सीज, आज टेक्निकल टीम करेगी जांच भागलपुर : जूनियर डॉक्टर एवं गार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले पर पड़े आरोप की जांच के लिए सोमवार को मायागंज हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड खंगाला गया. लेकिन इसमें कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिल सका कि जिससे यह साबित […]
भागलपुर : जूनियर डॉक्टर एवं गार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले पर पड़े आरोप की जांच के लिए सोमवार को मायागंज हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड खंगाला गया. लेकिन इसमें कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिल सका कि जिससे यह साबित हो सके कि मायागंज के सिक्युरिटी गार्ड ने गार्ड को पीटने वाले इंटर्न डॉक्टर को गार्डों ने इमरजेंसी स्थित एसीओ रूम में घुस कर पीटा गया हो. सूत्रों की मानें तो मारपीट के दौरान का फुटेज तक नहीं मिला. हॉस्पिटल प्रशासन ने संदेह जताया है
कि सीसीटीवी के रिकार्ड से छेडछाड़ की गयी है. संदेह के आधार पर रिकार्ड वाले कमरे को सीज कर दिया गया. मंगलवार को एक्सपर्ट टीम यह जांच करेगी कि फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गयी है कि नहीं. गौरतलब हो कि शनिवार को स्कूटी पार्किंग को लेकर पहले एक इंटर्न कर रहे डॉक्टर ने गार्ड के साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि उसे मारा भी. इंटर्न डॉक्टर ने गार्डों पर आरोप लगाया था कि मारपीट के बाद गार्डों ने एसीओ रूम में घुसकर उसे भी मारापीटा. आशंका जतायी जा रही है कि फुटेज को रिकार्ड से डिलीट किया गया है. जबकि रिकार्ड रूम सिक्युरिटी गार्ड के हवाले ही रहता है. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि मंगलवार को एक्सपर्ट टीम अब इस मुद्दे को जांचेगी कि फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गयी थी कि नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement