कुमोदी के घर की कुर्की करने गयी पुलिस से परिजनों ने ली मोहलत लौटी पुलिस
Advertisement
दो दिनों में सरेंडर करेगा प्रमुख पति कुमोदी यादव
कुमोदी के घर की कुर्की करने गयी पुलिस से परिजनों ने ली मोहलत लौटी पुलिस विनोद यादव हत्याकांड में आरोपित है प्रमुख पति नवगछिया : नवगछिया के बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड में नामजद आरोपित नवगछिया के भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव दो दिनों में सरेंडर करेगा. सोमवार को कुमोदी के घर की कुर्की करने […]
विनोद यादव हत्याकांड में आरोपित है प्रमुख पति
नवगछिया : नवगछिया के बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड में नामजद आरोपित नवगछिया के भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव दो दिनों में सरेंडर करेगा. सोमवार को कुमोदी के घर की कुर्की करने पहुंची पुलिस से उसके घरवालों ने उसे हाजिर कराने के लिए दो दिनों की मोहलत ली. उसके घरवालों ने कहा कुमोदी की तबीयत काफी खराब है. हमलोग किसी भी हालत में दो दिनों के अंदर उसे हाजिर करा देंगे. पुलिस ने उनकी बात मानते हुए कहा कि यदि दो दिनों के अंदर कुमोदी हाजिर नहीं हुआ, तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई सख्ती से की जायेगी. सोमवार की सुबह नवगछिया के थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु पुलिस बल के साथ रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित कुमोदी के घर कुर्की-जब्ती करने पहुंचे थे.
रविवार को पूर्व प्रमुख के घर हुई थी कुर्की : रविवार को विनोद यादव हत्याकांड के आरोपित नवगछिया के पूर्व प्रमुख मानकेश्वर सिंह मंटू के घर की कुर्की जब्ती की गयी थी.
विनोद यादव हत्याकांड में 12 आरोपितों में से कुमोदी यादव भी एक है. उसकी पत्नी रंगरा चौक प्रखंड की प्रमुख हैं. पिछले साल 20 अगस्त को विनोद यादव की हत्या के बाद से ही कुमोदी फरार है. विनोद यादव की हत्या के कारणों में से एक रंगरा के प्रखंड प्रमुख की कुरसी को लेकर हुआ विवाद भी एक है.
कहते हैं थानाद्यक्ष : नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि विनोद यादव हत्याकांड के आरोपित कुमोदी यादव के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जानी थी. उसके घरवालों ने उसकी पेशी के लिए दो दिन का वक्त मांगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement