उधाडीह में श्रीराम कथा में उमड़ रही है भीड़
Advertisement
प्रेम से ही भगवान की प्राप्ति होती है : नीरज भैया
उधाडीह में श्रीराम कथा में उमड़ रही है भीड़ सुलतानगंज : भगवान बंधन मुक्त कर लोगों के जीवन में शांति, खुशी व उन्नति का मार्ग खोलते है. उक्त बातें उधाडीह में श्रीराम कथा प्रवचन के दौरान काशी से पहुंचे नीरज भैया ने कही. उन्होंने कहा कि प्रेम से ही भगवान की प्राप्ति होती है. इसी […]
सुलतानगंज : भगवान बंधन मुक्त कर लोगों के जीवन में शांति, खुशी व उन्नति का मार्ग खोलते है. उक्त बातें उधाडीह में श्रीराम कथा प्रवचन के दौरान काशी से पहुंचे नीरज भैया ने कही. उन्होंने कहा कि प्रेम से ही भगवान की प्राप्ति होती है. इसी लिए मनुष्यों को आस्था के साथ भगवान के शरण में आना चाहिए. जिससे मनुष्य का कल्याण होगा.
प्रखंड के भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह गांव में काली स्थान मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन में सोमवार को भीड़ से पंडाल भरा था. कथा प्रशाल में प्रवचन करते नीरज भैया ने कहा कि जहां भाव होता है. भगवान वहां दौड़े चले आते है. भगवान श्री राम के प्राकटय होने पर नये जीवन की शुरूआत की शुभकामना दिया गया. श्रीराम कथा व्यक्ति को मोक्ष का द्वार तक पहुंचाता है. मनुष्य सारे कार्य करते हुए भगवान के नाम का सहारा लेकर इस दुनिया के झंझावातों को पार कर सकता है. भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह में नौ दिवसीय रामकथा के आयोजन में सरपंच चंद्रप्रकाश सिंह के अलावे महेश मिश्रा, प्रशांत कुमार, रंजीत आदि कई ग्रामीण सफलता के लिए तत्पर देखे जा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement