मो अजीज बॉलीवुड, बांग्ला व उड़िया फिल्म इंडस्ट्रीज के प्रसिद्ध पार्श्व गायक हैं. अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म मर्द के गीत ‘मर्द तांगेवाला’ से मो अजीज को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला था. कल्याणजी-आनंदजी, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, आरडी वर्मन, नौशाद, बप्पी-लहिरी, नदीम-श्रवण, अनु मल्लिक जैसे प्रसिद्ध संगीतकार की धुन के सैकड़ों गीत गाये. कहा जाता है कि मो अजीज ऐसे दुर्लभ गायक हैं, जिन्होंने सातवें सुर में एक से बढ़ कर एक कर्णप्रिय गाने गये. उनके गाये सारे शिकवे गिले भुला के कहाे…गीत आज भी लोग गुनगुनाते हैं. फिल्म कर्मा के गीत दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये…शायद ही लोग कभी भूल पायें.
Advertisement
समारोह को सुर से सजायेंगे मो अजीज
भागलपुर: अंग प्रदेश के 30 शख्सीयत को प्रभात खबर सम्मानित करेगा. ये वैसे शख्सीयत होंगे, जिन पर इस प्रदेश को नाज है. इसे लेकर प्रभात खबर की ओर से 26 मार्च को शाम 5.30 बजे मारवाड़ी पाठशाला के प्रांगण में अंग गौरव सम्मान सह सुर संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व […]
भागलपुर: अंग प्रदेश के 30 शख्सीयत को प्रभात खबर सम्मानित करेगा. ये वैसे शख्सीयत होंगे, जिन पर इस प्रदेश को नाज है. इसे लेकर प्रभात खबर की ओर से 26 मार्च को शाम 5.30 बजे मारवाड़ी पाठशाला के प्रांगण में अंग गौरव सम्मान सह सुर संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक मो अजीज सुरों की दुनिया सजायेंगे. उनका गीत-संगीत का कार्यक्रम होगा. सुर संध्या में पार्श्व गायक मो अजीज की सहयोगी गायिका रचना चोपड़ा होंगी. वे कई सुरीले नगमों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में अंग गौरव सम्मान सह सुर संध्या कार्यक्रम शाम 5.30 बजे से शुरू होगा. महिला-पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी.
मो अजीज बॉलीवुड, बांग्ला व उड़िया फिल्म इंडस्ट्रीज के प्रसिद्ध पार्श्व गायक हैं. अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म मर्द के गीत ‘मर्द तांगेवाला’ से मो अजीज को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला था. कल्याणजी-आनंदजी, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, आरडी वर्मन, नौशाद, बप्पी-लहिरी, नदीम-श्रवण, अनु मल्लिक जैसे प्रसिद्ध संगीतकार की धुन के सैकड़ों गीत गाये. कहा जाता है कि मो अजीज ऐसे दुर्लभ गायक हैं, जिन्होंने सातवें सुर में एक से बढ़ कर एक कर्णप्रिय गाने गये. उनके गाये सारे शिकवे गिले भुला के कहाे…गीत आज भी लोग गुनगुनाते हैं. फिल्म कर्मा के गीत दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये…शायद ही लोग कभी भूल पायें.
ऐसे मिलेगा प्रवेश
प्रवेश के लिए पास की जरूरत होगी. प्रभात खबर के सुधी पाठकों व मो अजीज के फैंस के लिए अखबार में भी पास का प्रकाशन किया जायेगा, जिसकी कटिंग दिखा कर प्रभात खबर कार्यालय में पास प्राप्त किया जा सकेगा. पास का वितरण सीट की संख्या के आधार पर होगा. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पास उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement