Advertisement
मेवालाल की तलाश में एसआइटी पहुंची पटना
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुए नियुक्ति घोटाले के मुख्य अभियुक्त बीएयू के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की तलाश में एसआइटी पटना पहुंच गयी है. नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी को मेवालाल के जिन ठिकानों की जानकारी मिली है वहां छापेमारी की जा रही है. पटना में मेवालाल के नहीं मिलने […]
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुए नियुक्ति घोटाले के मुख्य अभियुक्त बीएयू के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की तलाश में एसआइटी पटना पहुंच गयी है. नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी को मेवालाल के जिन ठिकानों की जानकारी मिली है वहां छापेमारी की जा रही है. पटना में मेवालाल के नहीं मिलने की स्थिति में एसआइटी अन्य जिलों में भी जायेगी.
विदेश नहीं गये मेवालाल, देश में छिपे हैं : बीएयू में हुए नियुक्ति घोटाले के मास्टरमाइंड पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट से जारी होने के बाद से पुलिस उनकी तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह चर्चा भी जोरों पर है कि वे गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग गये हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि डॉ मेवालाल विदेश नहीं जा सके हैं. एसआइटी ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी को भी मेवालाल के बाहर भाग निकलने की आशंका के बारे में बताया दिया था. इससे यह साफ है कि वे देश में ही कहीं छिपे हैं. पुलिस डॉ चौधरी के करीबियों पर लगातार नजर रख रही है. पुलिस की पकड़ में नहीं आने की स्थिति में उनके कोर्ट में सरेंडर करने की संभावना बढ़ गयी है.
इंटरव्यू कमेटी सदस्यों पर भी नजर
बीएयू में नियुक्ति घोटाले में शामिल कई अन्य पदाधिकारियों की गिरफ्तारी जल्दी हो सकती है. नियुक्ति में गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार बोर्ड सदस्यों तक एसआइटी पहुंच चुकी है. जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि नियुक्ति घोटाले के लिए सर्टिफिकेट के आधार पर अंक देने और इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों की भूमिका रही थी. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी तय है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी ने तैयारी कर ली है. जांच के दौरान गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार और एसआइटी की नजर में आ चुके कई पदाधिकारियों की तलाशी में छापेमारी शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement