25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत मौसम प्रयोगशाला को सिंडिकेट की मंजूरी

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइआइएमटी मौसम विभाग) का प्रयोगशाला खोलने के लिए सिंडिकेट की मंजूरी गुुरुवार को मिल गयी है. विभाग के एक कमरा में प्रयोगशाला बनाने के लिए आइआइएमटी को विवि के द्वारा शीघ्र ही पत्र भेजा जायेगा. करीब डेढ़ करोड़ की लागत से यह […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइआइएमटी मौसम विभाग) का प्रयोगशाला खोलने के लिए सिंडिकेट की मंजूरी गुुरुवार को मिल गयी है. विभाग के एक कमरा में प्रयोगशाला बनाने के लिए आइआइएमटी को विवि के द्वारा शीघ्र ही पत्र भेजा जायेगा. करीब डेढ़ करोड़ की लागत से यह प्रयोगशाला तैयार की जायेगी.

यह पूर्व क्षेत्र का इकलौता केंद्र होगा. यहां से मौसम संबंधित जानकारी व पर्यावरण में हो रहे बदलाव की जानकारी लोगों को मिल पायेगी. पूर्व में ही मौसम विज्ञान विभाग ने विवि को पीजी भौतिकी विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला बनाने का प्रस्ताव भेजा था. कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीनेट बैठक से संबंधित तैयार की गयी बजट कॉपी को हरी झंडी सिंडिकेट से मिल गयी है.

20 मार्च को टीएनबी कॉलेज में आयोजित होनेवाली सीनेट बैठक को लेकर विवि, पीजी विभाग व सिंडिकेट सदस्य को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्व के सिंडिकेट बैठक में लिए गये एजेंडा की भी मंजूरी मिल गयी है. अगली सिंडिकेट बैठक 27 मार्च को आयोजित की जायेगी. बैठक को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. बैठक में सदस्य डॉ ज्याेतिंद्र चौधरी, डॉ हरपाल कौर, डॉ गुरुदेव पोद्दार, डॉ संजीव सिंह, शैलेश सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो अशोक ठाकुर, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, डॉ नीलिमा कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें