22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्राफा व अंडा दुकान में आयकर का सर्वे

नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में जमा की गयी थी राशि भागलपुर : नाेटबंदी के दौरान बैंक खाते में जमा किये गये पुराने नोटों के हिसाब जाननेे के लिए बुधवार को इनकम टैक्स की दो टीम ने शहर के दो प्रतिष्ठानों का सर्वे किया. सोनापट्टी स्थित विशाल स्वर्णिका ज्वेलरी शॉप का आयकर टीम ने सर्वे […]

नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में जमा की गयी थी राशि
भागलपुर : नाेटबंदी के दौरान बैंक खाते में जमा किये गये पुराने नोटों के हिसाब जाननेे के लिए बुधवार को इनकम टैक्स की दो टीम ने शहर के दो प्रतिष्ठानों का सर्वे किया. सोनापट्टी स्थित विशाल स्वर्णिका ज्वेलरी शॉप का आयकर टीम ने सर्वे किया. इसके अलावा एक टीम ने पटल बाबू रोड स्थित मिरजानहाट निवासी संजय कुमार के संजय एग शाॅप का सर्वे किया. सूत्रों की माने तो संजय एग शॉप में किये गये सर्वे के दौरान पुराने नोट जो जमा किये गये थे उनकी जांच की गयी. संजय कुमार ने नोटबंदी के दौरान जो भी बिजनेस किया वह कैश में किया. सूत्रों की मानेे तो सर्वे में पाया गया कि कुछ एकाउंट बाहर के थे, जिसमें राशि जमा की गयी है.
इन जमा राशि के बारे में जांच की गयी. शाम से रात तक सर्वे किया गया. गड़बड़ी मिलने पर जमा राशि का पचास प्रतिशत टैक्स देना होगा. 25 प्रतिशत राशि सरकार के खाते में जमा हो जायेगी. बची 25 प्रतिशत की राशि एकाउंटधारी को मिलेेगा. यह योजना 31 मार्च तक लागू होगा.
इनकम टैक्स की दूसरी टीम ने विशाल स्वर्णिका ज्वेलरी शॉप जाकर नोटबंदी के दौरान बिक्री की राशि जिन खातों में जमा की गयी, उन खातों की जांच की गयी. सूत्रों की माने तो नोटबंदी के दौरान शॉप द्वारा बिक्री की राशि करीब एक करोड़, 13 लाख की राशि एक्सिस बैंक में जमा की गयी थी. आयकर की टीम ने बारिकी से हर चीज की पड़ताल की. सर्वे इनकम टैक्स के एडीआइ डॉ शिव यादव के नेतृत्व में किया गया. टीम में रोहित कुमार और प्रसुन्न कुमार झा भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें