Advertisement
टीएनबी कॉलेज में दिखेगा फिटनेस का फंडा
आरफीन भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत दिखेंगे. कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ फिटनेस का फंडा छात्रों को बतायेगा. कॉलेज के पुराने जिमनाजियम भवन का जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है. 20 लाख रुपये की लागत से आधुनिक जिमनाजियम भवन बनाया जा रहा है. एक माह […]
आरफीन
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत दिखेंगे. कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ फिटनेस का फंडा छात्रों को बतायेगा. कॉलेज के पुराने जिमनाजियम भवन का जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है. 20 लाख रुपये की लागत से आधुनिक जिमनाजियम भवन बनाया जा रहा है. एक माह के अंदर विवि इंजीनियर ने तैयार करने का दावा किया है. कॉलेज प्रशासन द्वारा पूर्व में 10 लाख रुपये की लागत से खरीदी गयी जिमनेजियम मशीन नये भवन में लगाये जायेंगे. नये जिमनाजियम भवन में टार्ल्स, स्टील विंडो व भवन के ऊपरी छत पर कोटेड एेलुमिनियम का पतरा लगाया जायेगा.
सूत्रों के अनुसार कॉलेज का पुराना जिमनाजियम भवन अंगरेज के समय का बना है. पांच दशक पूर्व में इसी भवन में कॉलेज के छात्र व्यायाम करते थे. कॉलेज के कई ऐसे पूर्व छात्र हैं, जो व्यायाम की बदौलत अच्छी नौकरी भी पा गये. लेकिन कुछ कारणवश पुराने व्यायामशाला भवन में छात्रों का व्यायाम करना बंद हो गया. यह भवन मोटरसाइकिल स्टैंड बन कर रह गया. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्रोंकी मांग पर फिर से पुराने भवन का नये सिरे से जीर्णोद्धार कराने का निर्णयलिया है.
वर्तमान में कॉलेज स्टेडियम के एक कमरा में जिम के लिए मशीन लगायी गयी है. यहां के सदस्य बनने के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. प्रतिमाह शुल्क भी छात्रों से लिए जायेंगे. छात्रों से आने वाले पैसे से जिम भवन व मशीन की देखरेख करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement