24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामजी हाथ कनक पिचकारी सीताजी के अबीर झोरी…

भागलपुर : रामजी हाथ कनक पिचकारी हो, सीताजी के हाथ अबीर झोरी… उक्त पारंपरिक होली गीत गा कर ने शनिवार को पीस सेंटर परिधि की आेर से कला केंद्र में होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद डाॅ एनके यादव ने सभी को होली की शुभकामना दी और कहा कि […]

भागलपुर : रामजी हाथ कनक पिचकारी हो, सीताजी के हाथ अबीर झोरी… उक्त पारंपरिक होली गीत गा कर ने शनिवार को पीस सेंटर परिधि की आेर से कला केंद्र में होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान पार्षद डाॅ एनके यादव ने सभी को होली की शुभकामना दी और कहा कि यह रंग व कला का पर्व है. इसमें सभी की सोच को मिलाने का काम किया जाता है.

इस दौरान सुनील ने सुमरो आज गणेश, ठाकुर पोथी मेें पहले लिखा…होली गीत गा कर होली का उमंग प्रदर्शित किया. स्वेता भारती ने हंसी पूछे राजा राम हनु लंका गढ़ कैसे रावण के…गा कर माहौल खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम का संचालन चित्रकार राहुल ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक उदय ने कहा कि आज जिंदगी से रंग और उल्लास काफूर हो रहे हैं. संस्कृति, सौहार्द और जीवन मूल्य पर बाजार और अलगाववादी तत्वों का कब्जा हो रहा है. इस दौरान एक से एक पारंपरिक होली गीत गाये गये. इस क्रम में सभी अतिथियों ने पुआ-पकवान व विविध व्यंजन का लुत्फ उठाया. डॉ प्रेमचंद्र पांडेय ने उनके घर भी झांकना जहां न रंग गुलाल, जिनके तन कपड़े नहीं रोटी हुई मुहाल…पंक्ति सुना कर होली के मर्म को सामने रखा.
प्राचार्य रामलखन सिंह गुरुजी, कुमार चैतन्य, इकराम हुसैन शाद, डॉ योगेंद्र, सुषमा, शशि शंकर, कुश, वर्षा, सच्चिदानंद इनसान, मो दाऊद, एनुल होदा, पिंकी मिश्रा, मनीषी शर्मा, श्रीना गुप्ता, मो हुमायूॅं, सार्थक भारत, संगीता, तेहरुन्न निशा, धनंजय यादव आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें