24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलते रहे हास्य-व्यंग्य के तीर

मित्र वसंत गोष्ठी. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में रात भर गूंजते रहे ठहाके मित्र बसंत गोष्ठी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जमी कवियों की महफिल भागलपुर : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में आयोजित 57वां मित्र बसंत गोष्ठी सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में होलिका दहन की पूर्व संध्या पर देश […]

मित्र वसंत गोष्ठी. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में रात भर गूंजते रहे ठहाके

मित्र बसंत गोष्ठी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जमी कवियों की महफिल
भागलपुर : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में आयोजित 57वां मित्र बसंत गोष्ठी सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में होलिका दहन की पूर्व संध्या पर देश के विभिन्न स्थानों से पधारे नामचीन कवियों ने विभिन्न विधा की कविता पाठ कर रात भर लोगों को बांधे रखा. मंच की परंपरा के अनुसार रमेशचंद्र मिश्र अंगार ने कविता पाठ की. श्रोताओं ने तालियां बजा कर उन्हें सम्मान दिया. मंच का संचालन स्वागताध्यक्ष जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने किया. अतिथियों का स्वागत अश्विनी जोशी मोंटी ने किया.
इसके बाद मशहूर कवि सम्मेलन के मंच संचालक देवास के शशिकांत यादव ने मंच संभालते हुए व्यंग्य व हास्य के वाण चला कर श्रोताओं को हंसने को मजबूर कर दिया. इसी क्रम में फालना से आयी श्रृंगार रस की कवयित्री कविता किरण ने कमल आसनी शारदे, पद्म आसनी शारदे, शब्द नाद है, शब्द ब्रह्म है, स्वर साधक को सुर का श्रृंगार दे, मां तु संवार दे…सरस्वती वंदना कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की. इसके बाद दिल्ली से आये युवा कवि दीपक सैनी ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर कविता पाठ किया. कविता किरण ने श्रोताओं की नब्ज टटोलते हुए जब अभी-अभी जो खेल के आयी हाथी-घोड़ा पालकी, अब भी मेरे अंदर है, वो लड़की 16 साल की…गाया, तो दर्शक वाह-वाह कर उठे. इसके बाद फिर काहे होली, काहे का हुड़दंग,
साजन है परदेस में फीके हैं सारे रंग… गीत गाया. जयपुर से आये वीर रस के कवि अब्दुल गफ्फार ने तूने कहा सुना हमने, अब मन टटोल कर सुन ले तु, सुन-सुन ओ गद्दार औबेसी कान खोलकर सुनले तु,…का पाठ कर लोगों से खूब तालियां बटोरी. देर रात तक अन्य कवियों ने अपनी कविता, गीत व गजल से श्रोताओं को बांधे रखा. इससे पहले कवि सम्मेलन का उद्घाटन संस्थापक वयोवृद्ध कवि रमेशचंद्र मिश्र अंगार, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, वरिष्ठ पत्रकार गिरधारीलाल जोशी, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, पूर्व अध्यक्ष डॉ शंभुदयाल खेतान ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें