23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से लालूचक अंगारी में होगी नाले की खुदाई

भागलपुर : सबौर के लालूचक अंगारी में पानी निकासी के लिए शनिवार से खुदाई शुरू हो जायेगी. अस्थायी नाला बनने से तत्काल जलजमाव की समस्या का समाधान होगा. अगले तीन महीने में पक्का नाला का निर्माण पूरा होगा. इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये लोगों का निर्माण भी तोड़ा जायेगा. तोड़फोड़ का पैसा भी […]

भागलपुर : सबौर के लालूचक अंगारी में पानी निकासी के लिए शनिवार से खुदाई शुरू हो जायेगी. अस्थायी नाला बनने से तत्काल जलजमाव की समस्या का समाधान होगा. अगले तीन महीने में पक्का नाला का निर्माण पूरा होगा. इस दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये लोगों का निर्माण भी तोड़ा जायेगा. तोड़फोड़ का पैसा भी संबंधित कब्जेधारी से लिया जायेगा.

यह दिशा निर्देश डीआरडीए निदेशक डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार, सदर एसडीओ कुमार अनुज सहित नगर निगम की तमाम तकनीकी टीम के साथ हुई बैठक में हुआ. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि सरकारी जमीन कब्ज जमाये लोगों के खिलाफ अतिक्रमण वाद चलेगा. इस अतिक्रमण वाद के आधार पर पक्के निर्माण तोड़ेंगे और उनसे पैसा भी लेंगे. पक्का नाला बनाने के दौरान अगर किसी ने सरकारी काम में बाधा डाला, तो उनकी गिरफ्तारी होगी .

अमीन ने सड़क की मापी की : सबौर के अमीन सच्चिदानंद कुमार शुक्रवार को लालूचक अंगारी में सरकारी जमीन की मापी है. उनके जमीन मापी के दौरान लोगों ने विरोध किया. पुलिस के जाने पर विरोध शांत हुआ. अमीन की मापी में सड़क पर करीब 30 घर अतिक्रमित पाये गये हैं. इनमें करीब पांच लोगों का घर सड़क पर पांच से सात फीट तक अतिक्रमण कर रखा है.
सबौर के अमीन सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि सड़क मापी, नाला निर्माण में अड़चन डालने वाले लोग जायेंगे जेल
अगले तीन महीने में मोहल्ले से होकर बनेगा पक्का नाला
फैल सकती है महामारी
पिछले कुछ दिनों से पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर पानी के ठहराव और घरों में नाला का पानी घुसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस जगह में किसी भी समय बीमारी फैल सकती है. यहां काफी गंदगी हो गयी है. पानी भी सड़ कर महक रहा है.
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि इस शनिवार से लालूचक में जेसीबी जाकर नाला की सफाई का काम करेगी. पिछले दिनों जब निगम का जेसीबी नाला की सफाई के लिए गयी, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर जेसीबी को वहां हटवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें