प्रवेश परीक्षा काे लेकर शीघ्र ही विवि अधिसूचना जारी करेगा. एनसीटीइ द्वारा विवि को भेजे गये पत्र में निर्देश दिया गया है कि नये सत्र के लिए विवि स्तर से ही बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके पूर्व में राजभवन ने भी विवि को रेगुलेशन जारी कर बीएड प्रवेश परीक्षा लेने का निर्देश दिया था. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की मेधा सूची तैयार कर जिले के बीएड कॉलेजों को भेजी जायेगी. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा फॉर्म का शुल्क एक हजार रुपया है. प्रवेश परीक्षा में सफल होनेवाले छात्रों का ही बीएड कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा.
सत्र 2016-18 के फॉर्म भर चुके छात्र भी देंगे परीक्षा : विवि के एक अधिकारी ने बताया कि सत्र 2016-18 के बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके छात्र ही 30 अप्रैल को होनेवाली परीक्षा में शामिल होंगे. सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद कोर्ट ने यथावत स्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया था. इस कारण से सत्र 2016-18 के लिए प्रवेश परीक्षा पर रोक लगी है.
इसी सत्र के लिए एसएम बीएड कॉलेज के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित की गयी थी. इसमें सिर्फ महिला परीक्षार्थी ने ही परीक्षा में भाग लिया था.