मालदा-किऊल रेलखंड पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
Advertisement
एमएस कॉलेज पार्ट थ्री का छात्र था राहुल कुमार
मालदा-किऊल रेलखंड पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन रेल मंत्रालय से विद्युतीकरण को मिली स्वीकृति भागलपुर : सालों से लंबित किऊल से मालदा वाया भागलपुर रेेल विद्युतीकरण को स्वीकृति मिल गयी है. मंत्रालय नेे इस योजना को स्वीकृति दे दी है और इस बार के रेल बजट में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए मंत्रालय ने […]
रेल मंत्रालय से विद्युतीकरण को मिली स्वीकृति
भागलपुर : सालों से लंबित किऊल से मालदा वाया भागलपुर रेेल विद्युतीकरण को स्वीकृति मिल गयी है. मंत्रालय नेे इस योजना को स्वीकृति दे दी है और इस बार के रेल बजट में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए मंत्रालय ने कुछ राशि की भी स्वीकृत कर दी है. इस रेलखंड पर विद्युतीकरण हो जाने से ट्रेनों की रफ्तार में भी तेजी आयेगी. कई सालों से इस योजना को लेकर प्रयास किया जा रहा था. अभी तक इस रूट में विद्युतीकरण नहीं होने से राजधानी जैसी ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत हो रही थी. इस योजना पर कार्य शुरू होने में कम से कम छह माह और इस योजना को पूरा होने में तीन साल लगेंगे.
इलाहाबाद जोन इस योजना पर करेगा काम : इस योजना का टेंडर इलाहाबाद जोन के द्वारा कराया जायेगा. इलाहाबाद की सेंट्रल आॅर्गेनाइजेशन आॅफ रेलवे इलेेक्ट्रिशियन बोर्ड इसका टेंडर करायेगी. किऊल से मालदा तक विद्युतीकरण के काम को लेकर सबसे पहले इसके ड्राइंग पर काम होगा.
बजट में इस याेजना को किया गया शामिल
जल्द ही ड्राइंग बनाने का होगा काम, अब समय की हाेगी बचत
मालदा से किऊल तक विद्युतीकरण की योजना को मंत्रालय से स्वीकृति मिल गयी है. इस काम को पूरा होने में तीन साल का समय लगेगा. इलाहाबाद की सेंट्रल आर्गेनाइजेशन आॅफ रेलवे इलेेक्ट्रीशियन बोर्ड द्वारा इसका टेंडर कराया जायेगा. बजट में इसके लिए कुछ राशि का भी प्रावधान किया गया है.
मोहित कुमार सिन्हा,
डीआरएम, मालदा डिवीजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement