25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बसों की टक्कर में 30 लोग घायल

बरात को लेकर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, सात रेफर नवगछिया : नवगछिया एसपी आवास के सामने एनएच 31 पर पूर्णिया जा रही दो बसों की टक्कर में 30 लोगों के घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में सात […]

बरात को लेकर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, सात रेफर

नवगछिया : नवगछिया एसपी आवास के सामने एनएच 31 पर पूर्णिया जा रही दो बसों की टक्कर में 30 लोगों के घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. घायलों में पूर्णिया भवानीपुर थाना के दुर्गापुर गांव के फूदो मंडल (45), दीपक कुमार भगत (25), तेलीयाड़ी पूर्णिया फूलेश्वर साह (55), संतोष कुमार (26), बेजन पासवान, रवि कुमार (22), धीरज कुमार (18), रंगरा के वैसी के निवास साह, ब्रहमदेव साह, भवानीपुर के रोशन कुमार (10),
विशाल कुमार (12), संतोष कुमार (26), आयुष कुमार (6), मो जमशेद, अनिल साह, राजेश कुमार, रमेश कुमार, भावेश कुमार, विवेकानंद कुमार, जगदीश साह, रामजी साह, इंद्रजीत कुमार, शशि कुमार, अरविंद कुमार, विकास कुमार, विशु कुमार आदि अन्य हैं. जानकारी के अनुसार बस नंबर बीआर 11जी 6312 अल्ट्रा टेक और बरातियों से लदी बस नंबर बीआर 11 जेड 9907 स्टार बीएस दोनों पूर्णिया जा रही थी. राजमार्ग पर एसपी ऑफिस के पास स्टार बस में अल्ट्राटेक बस ने जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे बराती गाड़ी में बैठे अधिकतर लोग घायल हो गये. घायल लोगों ने बताया कि वह लोग भवानीपुर पूर्णिया के संजय कुमार पिता जगदीश साह की शादी में भाग लेने खगड़िया गये थे. सोमवार को वह लोग पुनः भवानीपुर स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे. वह लोग खगड़िया के अगुवानी बस स्टैंड पर बस में सवार हुए थे. बरातियों से भरी बस के चालक खगड़िया जिले के प्रवक्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव के सुकेश कुमार ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें सुकेश ने कहा है कि अल्ट्रा ट्रैक बस के चालक ने तेज गति से बस का परिचालन करते हुए उसके बस में पीछे से जबरदस्त धक्का मारा, जिससे बस में बैठे कई बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. नवगछिया थाना पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें