सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में शुक्रवार से चल रही अनुसचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के व्यक्तत्वि विकास में उत्कृष्टता विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने ने कहा कि इतना प्रतिभावान बनें कि सामान्य श्रेणी में भी आप उच्चतम स्थान पर आएं. शिक्षा से ही अपनी व्यक्तिगत विकास कर समाज में बराबरी कर सकते हैं. कार्यक्रम को डीन
पीजीएस डॉ बीसी साहा, बीएचयू बनारस विश्वविद्यालय से आये डॉ ए एन सिंह, बीययू के बीज एवं प्रक्षेत्र निदेशक डॉ आर आर सिंह, डॉ एस एन सिंह सहित कार्यक्रम के आयोजक गिरीश चंद्रा ने भी समापन सत्र को संबोधित किया. कार्यशाला में अतिपिछड़ा आयोग पटना के पूर्व अध्यक्ष रतन मंडल, टीएमबीयू के आंबेडकर विचार एवं समाज कार्य के अध्यक्ष डॉ विलक्षण रविदास, अंगरेजी विधान नगर कॉलेज साल्ट लेक कोलकाता की प्रो डॉ के दत्ता, डीन एजी डॉ अरुण कुमार, रजिस्ट्रार अशोक कुमार, डॉ पीके सिंह, डॉ रणधीर कुमार, आदि ने भी अपने अपने ढंग से इस कार्यशाला में व्याख्यान दिया. इसमें बीएयू सहित विभिन्न कृषि कॉलेजों के 105 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें तीन को पुरस्कृत भी किया गया.