अब खुलेगा टेक्निकल बिड, इसमें चयनित कंपनियों का वित्तीय बिड खुलेगा
Advertisement
मुंबई व बेंगलुरु से भी भरे गये हैं स्मार्ट सिटी के लिए टेंडर
अब खुलेगा टेक्निकल बिड, इसमें चयनित कंपनियों का वित्तीय बिड खुलेगा जिस कंपनी का बिड रेट सबसे कम होगा, उन्हें सौंपी जायेगी कार्यों की जिम्मेवारी भागलपुर : भागलपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना में होनेवाले कार्य शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देश भर से विभिन्न कंपनियाें ने काम करने के लिए टेंडर भरा […]
जिस कंपनी का बिड रेट सबसे कम होगा, उन्हें सौंपी जायेगी कार्यों की जिम्मेवारी
भागलपुर : भागलपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना में होनेवाले कार्य शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देश भर से विभिन्न कंपनियाें ने काम करने के लिए टेंडर भरा है. 24 फरवरी तक टेंडर भरने की तिथि निर्धारित थी. इस संदर्भ में स्मार्ट सिटी परियोजना के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिन कंपनियों ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल के लिए टेंडर भरा है, उनका अब टेक्निकल बिड खोला जायेगा. मार्च में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और इसके बाद चयनित कंपनियों को काम की जिम्मेवारी सौंप दी जायेगी. देश के विभिन्न जगहों से कंपनियों ने टेंडर भरे हैं. इसमें मुंबई, बेंगलुरु और बिहार की कंपनियां भी शामिल हैं. टेक्निकल बिड में सफल होनेवाली कंपनी का वित्तीय बिड खुलेगा. जिस कंपनी का बिड रेट कम होगा, उन्हें स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की जिम्मेवारी सौंप दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement