पीरपैंती : मिर्जाचौकी से गिट्टी लोड कर निकलने वाले भारी वाहनों (ट्रक-हाइवा) का परिचालन एनएच 80 पर सुबह चार से अपराह्न तीन बजे तक बंद रहेगा. यह व्यवस्था रविवार से लागू हो जायेगी. कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा के पत्र के आलोक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बिहार और झारखंड के सीमा क्षेत्र में बने चेकपोस्टों, पीरपैंती व ईशीपुर थाना और झारखंड के मिर्जाचौकी थाना को पत्र प्रेषित कर इसपर सख्ती से पालन कराने को कहा है. इसके अलावा सीमा क्षेत्र के कई मिल मालिकों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को भी सूचना दी जायेगी.
नयी यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बीडीओ ने बताया कि विक्रमशिला पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के मद्देनजर यातायात की यह व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि खाली वाहन त्रिमुहान से एनएच 80 की जगह एकचारी, महगामा, बाराहाट होकर मिर्जाचौकी की ओर जायेंगे. प्यालापुर-नंदलालपुर व भगइया-प्यालापुर ग्रामीण सड़क से भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड लगाने के अलावा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.