जल संकट. एजेंसी ने बुडको को भेजा त्राहिमाम संदेश, एक फीट बचा पानी
Advertisement
10 दिनों में बंद हो जायेगी जलापूर्ति
जल संकट. एजेंसी ने बुडको को भेजा त्राहिमाम संदेश, एक फीट बचा पानी पांच दिनों में कार्य शुरू करने का मांगा आॅर्डर भागलपुर : बरारी स्थित वाटर वर्क्स तक पानी पहुंचना मुश्किल हो गया है. यही स्थिति रही तो अगले 10 दिनों में शहर को वाटर वर्क्स से होनेवाली जलापूर्ति रुक जायेगी. दो दिन पहले […]
पांच दिनों में कार्य शुरू करने का मांगा आॅर्डर
भागलपुर : बरारी स्थित वाटर वर्क्स तक पानी पहुंचना मुश्किल हो गया है. यही स्थिति रही तो अगले 10 दिनों में शहर को वाटर वर्क्स से होनेवाली जलापूर्ति रुक जायेगी. दो दिन पहले दो फीट जलस्तर था, जो घट कर एक फीट रह गया है. बुधवार को पैन इंडिया एजेंसी ने बुडको को त्राहिमाम संदेश भेज दिया. साथ ही किसी भी परिस्थिति में गंगा की मुख्य धारा से चैनल बना कर इंटक वेल तक पानी लाने के लिए काम शुरू करने का निर्देश मांगा. पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशिमोहन ने बुडको को त्राहिमाम पत्र भेजा है. प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो शहर को वाटर वर्क्स से 38 लाख गैलन पानी की सप्लाई होनी बंद हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि पांच दिनों में गंगा के मुख्यधार से पानी लाने के लिए चैनल बनाने का आर्डर दिया जाये. अगर नहीं दिया गया, तो इस स्थिति का सामना करना पड़ेगा. मंगलवार की बैठक के बाद कोई निर्णय नहीं हो पाया और बुडको के अधीक्षण अभियंता मुख्यालय को वस्तुस्थिति की जानकारी देने के लिए पटना के लिए रवाना हो गये हैं.
इंटक वेल के पास पानी की स्थिति बहुत ही खराब है. अब एक फीट ही पानी बचा है. अभी जो स्थिति है अगर 10 दिनों तक रही तो इंटक वेल से पानी की सप्लाई बंद हो जायेगी. बुडको को पत्र लिख कर स्थिति के बारे में जानकारी दी गयी है. कहा गया है कि पांच दिनों में काम करने का आॅर्डर दें.
शशिमोहन, प्रोजेक्ट हेड,पैन इंडिया एजेंसी
वार्ड 28 में निकल नल से आ रहा गंदा पानी
बुधवार को बरारी के वार्ड 28 में गंदा पानी निकलने को लेकर वार्ड पार्षद पति मो जफर ने वाटर वर्क्स जाकर एजेंसी के अधिकारियों को कहा कि इसमें जल्द सुधार नहीं किया गया, तो दो दिन बाद वार्ड के लोग आंदोलन करेंगे. वहीं शहर का गंदा पानी इंटक वेल में ले जाने को लेकर एजेंसी के सामने भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. दोनों पोखर में भी पानी का लेवल घट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement