17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोले भंडारी करेंगे मनोकामना पूरी

शिव विवाह. शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर होंगे विविध आयोजन, तैयारी पूरी भागलपुर : शिवरात्रि व्रत 24 फरवरी शुक्रवार सर्वणा नक्षत्र में होगा. इस दिन उपवास जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, रात्रि जागरण, ओम् नम: शिवाय् मंत्र का जप, धार्मिक अनुष्ठान होगा. महाशिवरात्रि व्रत का पारण 25 फरवरी को प्रात: काल होगा. भगवान शंकर संहार शक्ति व तमो […]

शिव विवाह. शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर होंगे विविध आयोजन, तैयारी पूरी

भागलपुर : शिवरात्रि व्रत 24 फरवरी शुक्रवार सर्वणा नक्षत्र में होगा. इस दिन उपवास जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, रात्रि जागरण, ओम् नम: शिवाय् मंत्र का जप, धार्मिक अनुष्ठान होगा. महाशिवरात्रि व्रत का पारण 25 फरवरी को प्रात: काल होगा.
भगवान शंकर संहार शक्ति व तमो गुण के अधिष्ठाता
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि काशी व मिथिला पंचांग के अनुसार 24 फरवरी को ही महाशिवरात्रि है. भगवान शंकर संहार शक्ति और तमो गुण के अधिष्ठाता हैं. अत: तमो मयी रात्रि से उनका स्नेह स्वाभाविक है. रात्रि संहार काल का प्रतिनिधि है. उनका आगमन होते ही सर्वप्रथम प्रकाश का संहार, जीवों की दैनिक कर्म चेष्टा का संहार तथा संपूर्ण विश्व संहारिणी निद्रा की गोद में अचेतन होकर गिर जाता है. ऐसी दशा में प्राकृतिक दृष्टि से शिव का रात्रि प्रिय होना सहज ही हृदयंगम हो जाता है. यही कारण है कि भगवान शंकर की आराधना रात्रि काल में होता है. इसलिए इसे शिवरात्रि का कहा जाता है.
कहीं तोरण द्वार सजे, कहीं सजा आधुनिक रंग से मंदिर : आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर मार्ग में भव्य तोरण द्वार सजाया गया है, वहीं बूढ़ानाथ को आधुनिक रंग से सजाया गया है. भूतनाथ मंदिर, कोतवाली स्थित कूपेश्वर नाथ मंदिर, गोपेश्वर नाथ मंदिर, आदमपुर चौक स्थित शिव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर आदि शिवालयों को सजा लिया गया है.
आज निकलेगी कलश शोभायात्रा : महादेव तालाब काली स्थान, कुतुबगंज में समिति की ओर से बैठक हुई. बैठक में बताया कि 23 फरवरी को सुबह छह बजे बरारी सीढ़ी घाट से गंगा जल भर कर कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी.
इसमें 400 महिलाएं व युवतियां शामिल होंगी. श्रद्धालु पैदल विभिन्न मुख्य मार्ग से होकर कुतुबगंज स्थित शिवालय पहुंचेंगे. 24 फरवरी को शिव बरात शोभायात्रा शाम पांच बजे निकलेगी. इस दिन 24 घंटे का अष्टयाम व भंडारा होगा. आयोजन को लेकर अध्यक्ष शशि मोदी, सचिव पप्पू तांती, गोलू तिवारी, मनोज चौरसिया, अभिषेक तिवारी, गोलू मोदी, भवानी शंकर, शशि रंजन तिवारी, उदय तिवारी आदि लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें