23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल सुबह से ही शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ शिव की आराधना के साथ होंगे धार्मिक अनुष्ठान

आज लगेगी हल्दी-मेहंदी, कल जयमाल भागलपुर : महाशिवरात्रि को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में तैयारी अंतिम चरण में है. हर जगह तोरण द्वार सजाये जा चुके हैं. मंदिर में सजावट का काम पूरा हो चुका है. भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह को लेकर गुरुवार को हल्दी व मेहंदी का रस्म होगा, जबकि […]

आज लगेगी हल्दी-मेहंदी, कल जयमाल

भागलपुर : महाशिवरात्रि को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में तैयारी अंतिम चरण में है. हर जगह तोरण द्वार सजाये जा चुके हैं. मंदिर में सजावट का काम पूरा हो चुका है. भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह को लेकर गुरुवार को हल्दी व मेहंदी का रस्म होगा, जबकि जयमाल व विवाह का रस्म शुक्रवार को रात्रि में होगा.
इस तरह होगी हल्दी-मेहंदी की रस्म : एक दिल समिति की ओर से 12 फरवरी को भगवान शंकर का तिलकोत्सव हुआ. 23 फरवरी को बाबा को हल्दी व मां पार्वती को मेहंदी की रस्म की जायेगी. इसमें वर पक्ष से समिति के सदस्य सौरभ जोशी, नितेश डोकानिया, गिरधारी शर्मा व वीरेंद्र कुमार हल्दी का रस्म करेंगे. इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गायेंगी. वधु पक्ष से आरती देवी, गुंजन जोशी, रिमझिम व राधा मेहंदी की रस्म करेंगी. रोहित चौधरी, साकेत शर्मा, आदित्य शर्मा सहयोग करेंगे.
ऐसे होगा जयमाल
24 फरवरी की शाम पांच बजे चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर से बरात शोभायात्रा निकलेगी और कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र होते हुए पुन: मंदिर में पूरी होगी. बरात में 40 घोड़े, सात बैंड पार्टी, पांच बैलगाड़ी के साथ गणेश जी, पार्वती, शिव जी की प्रतिमा की झांकी सजायी जायेगी. नशा मुक्त बिहार व सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. बरात शोभायात्रा की शुरुआत महाआरती कर होगी. रात्रि साढ़े आठ बजे वेराइटी चौक स्थित दुधेश्वरनाथ महादेव परिसर में जयमाल कार्यक्रम होगा. इसके बाद बरात राणी सती मंदिर पहुंचेगी. यहां पर वैदिक विधि-विधान से विवाह संपन्न होगा. विवाह में सात फेरे व वचन पढ़े जायेंगे.
समारोह पूर्वक विदा होगी मां
25 फरवरी को राणी सती मंदिर में मैया की विदाई होगी. इस दौरान प्रसाद का वितरण होगा. पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें