भागलपुर : भागलपुर स्टेशन से यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 एलएचबी कोच के साथ बुधवार को रवाना हुई. एलएचबी कोच में सामान्य श्रेणी के दो कोच कम कर देने के कारण सामान्य श्रेणी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं स्लीपर क्लास के नौ बोगी से बढ़ा कर 10 कर दिया गया. वहीं इस कोच के स्लीपर बोगी में 72 बोगी से बढ़ा कर 80 कर दिया गया. वहीं एसी थ्री कोच में 64 से 72 सीट कर दिया गया. कोचिंग डिपो के सीनियर सेेक्सन इंजीनियर दिनेश प्रसाद ने कहा कि इस कोच की सफाई का जिम्मा यूरेगा फॉबर्स कंपनी को है. वहीं कोच की सफाई के लिए हावड़ा से हमारे पांच सुरपवाइजर ट्रेनिंग लेकर आये हैं.
उन्होंने बताया कि सफाई मेंं कोई परेशानी नहीं होगी. यह कोच यशवंतपुर की है. वहीं इस बाेगी में बैठे यात्रियों ने कहा कि कोच बहुत ही आरामदेह है और सुंदर है. बस इसे साफ रखने की जिम्मेवारी हम सभी की है.