17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 से बांका व तिनटंगा के िलए चलेगी बस

भागलपुर : पटना से मिली छह नयी बसों का पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा 28 फरवरी से परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. 14 फरवरी को आरटीए के बैठक में इसका आदेश मिल गया है. 25 फरवरी को आदेश की लिखित प्रति मिल जायेगी और 28 फरवरी से अपने पुराने […]

भागलपुर : पटना से मिली छह नयी बसों का पथ परिवहन निगम भागलपुर द्वारा 28 फरवरी से परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. 14 फरवरी को आरटीए के बैठक में इसका आदेश मिल गया है. 25 फरवरी को आदेश की लिखित प्रति मिल जायेगी और 28 फरवरी से अपने पुराने रूट बांका और नये रूट तिनटंगा सहित और नये रूट में परिचालन शुरू हो जायेगा. निगम द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.छह नयी बस का बांका, जमुई, नारायणपुर और तिनटंगा इलाके में परिचालन किया जायेगा. इनमें से एक बस जमुई, एक बस बांका, दो बस नारायणपुर और तिनटंगा इलाके में दो बस का परिचालन होगा. सभी रूट का भाड़ा भी तय कर लिया गया है.

प्राइवेट बसों की दबंगई पर सख्त हुआ परिवहन विभाग
कमिश्नर, जिलाधिकारी व एसपी को पत्र, सरकारी बस कर्मियों को दें सुरक्षा
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की लोकप्रियता बढ़ने से इसके कर्मियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. कर्मियों के साथ निजी बस कर्मी व असामाजिक तत्व जहां-तहां मारपीट करते और बसों का परिचालन बाधित कर देते हैं. इस पर परिवहन विभाग ने सख्ती से पेश आने की कवायद शुरू कर दी है. अब बसों की जांच रास्ते में कहीं भी हो सकती है. बस परिचालन में दबंगई के चलते किसी भी प्रकार की बाधा पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है. निगम के बस कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही है. बसों के सुलभ परिचालन के लिए पर्यवेक्षण करने का निर्देश देने की भी बात कही गयी है. भागलपुर के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि अभी ऐसी दिक्कत तो नहीं आ रही है. लेकिन नयी बसों का गांवों में परिचालन बढ़ने के बाद सुरक्षा की जरूरत पड़ सकती है.निगम द्वारा चलायी जानेवाली बसों का किराया प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा संचालित बसों के किराया से काफी कम है. इस कारण निगम की बसें जनता में काफी लोकप्रिय हो रही हैं. हाल के दिनों में निजी बस परिचालक व कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निगम के कर्मियों के साथ मारपीट कर बसों का संचालन बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे आमजनों को परेशानी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि निजी बस चालक निगम की बसों के पास बसें लगा देते हैं. निगम की बसों पर सवार होने जानेवाले यात्रियों को जबरन अपनी बसों पर चढ़ाते हैं. लोगों को उस दौरान काफी मुश्किल हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें