नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में अंगरेजी माध्यम से शिक्षा की नींव रखने वाली सावित्री पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति दत्ता का निधन हो गया. मंगलवार की अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन के लिए विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, अभिभावक, गण्यमान्य लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बच्चों को विश्वास नहीं हो रहा था कि अब उनकी चहेती दीप्ति मेम इस दुनिया में नहीं रहीं. सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षा विद राम कुमार साहू ने कहा दीप्ति मेम मेरी मां सामान थीं. हाइ लेवल महादेवपुर घाट पर विद्यालय परिवार और नवगछिया के गण्यमान्य लोगों ने उनका अंतिम संस्कार किया.
66 वर्षीय दीप्ति दत्ता लंबे समय से बीमार थीं. उनके परिवार में कोई अपना नहीं है. वह पूरे नवगछिया को अपना मानती थीं. दीप्ति मेम के नाम से प्रसिद्ध दीप्ति दत्ता वर्ष 1984 में नवगछिया की धरती पर आयी थीं. यहां पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना का श्रेय उन्हें ही जाता है. वर्ष 1998 में उन्होंने अपना पहला स्कूल साउथ प्वाइंट खोला. 2001 में उन्होंने डीडीए पब्लिक स्कूल की स्थापना की. अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने राम कुमार साहू को डीडीए पब्लिक स्कूल के संचालन का जिम्मा सौंपा.