17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहल्ले के लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

भागलपुर : वार्ड 36 के विभिन्न मुहल्लों में पेयजल संकट से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को डिक्शन माेड़ व कोयला डिपो मार्ग को जाम कर दिया. इससे भीखनपुर, मुंदीचक, पटल बाबू रोड एवं कचहरी चौक पर लगातार जाम की समस्या बढ़ गयी. जाम कर रहे लोग नगर निगम प्रशासन एवं पैन इंडिया के विरोध में […]

भागलपुर : वार्ड 36 के विभिन्न मुहल्लों में पेयजल संकट से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को डिक्शन माेड़ व कोयला डिपो मार्ग को जाम कर दिया. इससे भीखनपुर, मुंदीचक, पटल बाबू रोड एवं कचहरी चौक पर लगातार जाम की समस्या बढ़ गयी. जाम कर रहे लोग नगर निगम प्रशासन एवं पैन इंडिया के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का आरोप था कि डिक्शन मोड़, अद्भुत हनुमान मंदिर के समीप जलापूर्ति पाइप में चाबी नहीं लगाने के कारण वार्ड 36 के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जब के पास के पानी टंकी से दूसरे क्षेत्रों में दूर-दूर तक पानी सप्लाइ दी जा रही है.

सात हजार की आबादी के बीच है पेयजल संकट : वार्ड 36 के छोटू, राहुल, सदानंद, अमित आदि ने बताया कि वार्ड 36 के मुंदीचक, एनसी चटर्जी रोड, डिक्शन रोड, जानकी प्रसाद लेन आदि मुहल्ले के सात हजार की आबादी के बीच पेयजल संकट गहरा गया है. पहले इशाकचक पानी टंकी से पानी सप्लाइ होती थी. वहां पर व्यवस्था खराब हो गयी. इसके बाद समीप के पानी टंकी से पानी देने की बात हो रही थी, लेकिन पानी सप्लाइ नहीं दी गयी. यहां से शिवपुरी, इशाकचक को पानी दी जाती, लेकिन निकटवर्ती क्षेत्र मुंदीचक, एनसी चटर्जी रोड,
डिक्शन रोड व जानकी प्रसाद लेन को पानी नहीं मिल रहा है. अद्भुत हनुमान मंदिर के पास चाबी की जरूरत है. यहां के लोग सरकारी चापाकल एवं निजी घर में समरसेबल से पारस्परिक संबंध पर पानी लेते हैं, जबकि गरमी आने पर यह समस्या बढ़ जायेगी. जल स्तर गिरने पर निजी घर के समरसेबल से पानी लेना मुश्किल होगा. ऑटो वाले बदलते रहे रूट : डिक्शन मोड़ पर टायर जला कर वार्ड के युवकों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ऑटो वाले व अन्य वाहन चालकों को दूसरे रास्ते से जाने को समझाती रही. पुलिस पानी की समस्या को देखते हुए पहले आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करती रही.
सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक सड़क पर युवाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस तीन घंटे तक समझाने के बाद सफल हुई और युवा भी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारी को समस्या बताने की शर्त पर मानें. इसके बाद यातायात सामान्य हुई. तीन घंटे के सड़क जाम के दौरान ऑटो वाले जाम से बचने के लिए रूट बदल-बदल कर सवारी को ढोते रहे. कोई ऑटो वाले त्रिमूर्ति चौक से अपनी ऑटो मुंदीचक, पटल बाबू रोड होते हुए स्टेशन चौक जा रही थी, तो कोई अन्य गली-मुहल्ले के मार्ग से.
नगर आयुक्त व डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुंदीचक के लोगों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह एवं डीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त नहीं थे. इस पर कार्यालय के कर्मचारी ने नगर आयुक्त से बात की. नगर आयुक्त ने उनकी समस्याओं का आवेदन लेने का निर्देश दिया, ताकि उनकी समस्या को जानकर निदान कर सकें. ज्ञापन सौंपने वालों में अमित कुमार साह, गंगा प्रसाद साह, दीपक साह, वीरेंद्र गुप्ता, छोटू, शेखर, राजेश साह, विजय साह, सुमित गुप्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें