गनगनिया को हरा कर सबौर पहुंचा फाइनल में
Advertisement
अजगैवीनाथ चैलेंज कप का फाइनल कल
गनगनिया को हरा कर सबौर पहुंचा फाइनल में सुलतानगंज : कृष्णानंद स्टेडियम में सोमवार को अजगैवीनाथ चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरा सेमीफाइनल मैच सबौर व गनगनिया के बीच खेला गया. मैच में रोमांचक मुकाबला के दौरान सबौर की टीम गनगनिया टीम पर भारी पड़ गयी. सबौर के जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी गुरुदेव कुमार […]
सुलतानगंज : कृष्णानंद स्टेडियम में सोमवार को अजगैवीनाथ चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरा सेमीफाइनल मैच सबौर व गनगनिया के बीच खेला गया. मैच में रोमांचक मुकाबला के दौरान सबौर की टीम गनगनिया टीम पर भारी पड़ गयी. सबौर के जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी गुरुदेव कुमार ने एक गोल 17वें मिनट पर किया. पूरे खेल के दौरान गनगनिया टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. 1-0 से सबौर की टीम विजयी घोषित कर दी गयी. फाइनल मुकाबला कल बुधवार को सबौर व बांका के बीच के होगा. मैच के निर्णायक राष्ट्रीय रेफरी जेपी पंडित, मनोज कुमार मंडल, रंजीत कुमार व अमरेंद्र मोहन पिंकू थे.
मैच का उद्घाटन सुलतानगंज थाना के पुअनि ब्रजेश कुमार व गनगनिया पंचायत के पंसस आशा जायसवाल ने किया. इस दौरान शिवम कुमार, धीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार चौधरी, विनोद जायसवाल उर्फ मुन्ना, अशोक यादव, कृष्णा सिंह, राजेंद्र सिंह,डॉ मुनिलाल गुप्ता, अरुण यादव, दिनेश कुमार, निरंजन कुमार आदि कई गण्यमान्य लोग व खेल प्रेमी उपस्थित थे. अमरेंद्र मोहन पिंकू ने बताया कि मंगलवार को महिला फुटबॉल मैच समस्तीपुर व मुंगेर के बीच होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement