23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो-पिकअप िभड़े चार मरे, चार नाजुक

रंगरा थाने के सामने एनएच पर हुआ हादसा पश्चिम बंगाल के कालियागंज रायगंज के हैं सभी मृतक व घायल सभी लोग जा रहे थे देवघर के सत्संग मंदिर देर रात गाड़ी पलटने से आठ जख्मी नवगछिया : रंगरा थाने के समीप एनएच-31 पर रविवार की शाम करीब चार बजे बोलेरो व पिकअप वैन के बीच […]

रंगरा थाने के सामने एनएच पर हुआ हादसा

पश्चिम बंगाल के कालियागंज रायगंज के हैं सभी मृतक व घायल
सभी लोग जा रहे थे देवघर के सत्संग मंदिर
देर रात गाड़ी पलटने से आठ जख्मी
नवगछिया : रंगरा थाने के समीप एनएच-31 पर रविवार की शाम करीब चार बजे बोलेरो व पिकअप वैन के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इसमें बोलेरो पर सवार एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक बच्ची सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टर ने सभी घायलों की
बोलेरो-पिकअप िभड़े…
स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया.
घायलों की हालत नाजुक : सभी मृतक पश्चिम बंगाल के कालियागंज रायगंज के हैं. एक का नाम विधायक चौधरी व दूसरे का मुनमुन डे है. अन्य दो कि पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने घायलों से मिली जानकारी पर मृतकों के परिजनों को फोन से सूचना दे दी है. देर शाम मृतकों के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के लिए चल चुके थे. घायलों में रायगंज कालियागंज की ज्योत्स्ना भामी (65), बीना रानी चौधरी (60), अनीता घोष (20) व संदीप कुमार (12) हैं. सभी की हालत नाजुक है.
बोलेरो पूर्णिया की ओर से आ रही थी:
कालियागंज (पश्चिम बंगाल) से ये लोग देवघर सत्संग मंदिर एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो पूर्णिया की ओर से आ रही थी. पिकआप वैन पकरा हाट से मवेशी लोड कर कटिहार की ओर जा रहा था. दोनों ही गाड़ी तेज रफ्तार में थी. रंगरा थाने के समीप एनएच-31 पर दोनों गाड़ियों में सीधी टक्कर हो गयी. इससे बोलेरो के परखचे उड़ गये और वह पलट गयी. उस पर सवार सभी लोग बोलेरो में बुरी तरह से फंस गये. सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत से चार लोगों के शव व घायलों को बाहर निकाला. दुर्घटना के बाद पिकअप के चालक, खलासी और उस पर सवार अन्य लोग मौके से भाग निकले. रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें