23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक व्यवस्था सुधरी, तीन हो गयी ध्वस्त

लोहिया पुल. पुलिसिंग ठीक होने से नहीं लगता जाम, लेकिन पुल के तीनों मोड़ पर बढ़ गयी समस्या भागलपुर : जाम से बचाने के लिए एसएसपी ने आने के साथ ही पुलिसिंग व्यवस्था ठीक कर लोहिया पुल पर स्थायी कैंप लगा दिया. लोहिया पुल पर ऑटो लगना बंद हो गया और पुल को जाम की […]

लोहिया पुल. पुलिसिंग ठीक होने से नहीं लगता जाम, लेकिन पुल के तीनों मोड़ पर बढ़ गयी समस्या

भागलपुर : जाम से बचाने के लिए एसएसपी ने आने के साथ ही पुलिसिंग व्यवस्था ठीक कर लोहिया पुल पर स्थायी कैंप लगा दिया. लोहिया पुल पर ऑटो लगना बंद हो गया और पुल को जाम की समस्या से निजात दिला दी गयी, लेकिन लोहिया पुल के तीनों मोड़ पर जाम की समस्या इतनी बढ़ गयी कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है.
बस स्टैंड से लेकर पुल के नीचे तक जाम
प्राइवेट बस स्टैंड से पुल के नीचे तक हमेशा जाम लगा रहता है. बेतरतीब वाहन परिचालन से जाम लगता है. कभी-कभार ट्रैफिक पुलिस इधर-उधर दिखती है. उनका कोई असर ऑटो चालक व बस चालकों पर नहीं पड़ता है. सड़क के मोड़ पर ही सब्जी व फल विक्रेता जाम लगाने में सहायक बनते हैं. प्राइवेट बस स्टैंड से बस खुलने के बाद लोहिया पुल पर चढ़ने तक स्टैंड किरानी सवारियों को चढ़ाते हैं. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दो वर्ष पहले ट्रैफिक पोस्ट से बैरिकेडिंग के खंभे उखड़ गये, सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. जाम व धूल से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
ध्वस्त हुई बैरिकेडिंग व्यवस्था
दो वर्ष पहले नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पुल व पुल से नीचे फुटपाथी दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त कराया था. एक माह तक व्यवस्था सुधरी थी. इस दौरान लोहा का खंभा गाड़ बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर मार्ग को टू-वे बनाया था. धीरे-धीरे अधिकतर खंभे काट दिये गये. अब तो बाइक चालक जब जिस ओर से मन हुआ निकल पड़ते हैं. आसपास फुटपाथी फल विक्रेता व ठेला-रिक्शा खड़ा होने से जाम की समस्या और बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें