12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने पांच कॉलेजों से मांगा उपयोगिता प्रमाणपत्र

भागलपुर : बजट को लेकर सरकार के अधिकारी ने तिलकामांझी भागलपुर विवि के पांच कॉलेजों से उपयोगिता प्रमाण पत्र 28 फरवरी तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है. विवि से भी मार्च के पहले सप्ताह तक बजट भेजने के लिए कहा है. शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विवि के रजिस्ट्रार सहित सूबे के अन्य विवि के […]

भागलपुर : बजट को लेकर सरकार के अधिकारी ने तिलकामांझी भागलपुर विवि के पांच कॉलेजों से उपयोगिता प्रमाण पत्र 28 फरवरी तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है. विवि से भी मार्च के पहले सप्ताह तक बजट भेजने के लिए कहा है. शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विवि के रजिस्ट्रार सहित सूबे के अन्य विवि के रजिस्ट्रारों की बैठक पटना में बैठक हुई. इसमें विवि के पांच कॉलेजों से अबतक नहीं भेेजे गये उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देश दिये गये हैं.

रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद ने बताया कि टीएनबी कॉलेज, एसएम कॉलेज, डीएसएम कॉलेज झाझा, आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर व कोसी कॉलेज खगड़िया को सत्र 2012-13, 13-14, 15-16 के तहत सरकार से लाखों रुपये की राशि कॉलेज विकास के लिए दी गयी थी. अबतक कितना काम हो पाया, कितनी राशि खर्च हुई और कितनी राशि बची है.
सरकार ने 28 फरवरी तक कॉलेजों को हर हाल में उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के लिए कहा है. सोमवार को पांचों कॉलेज को पत्र भेज कर उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगे जायेंगे. विवि का बजट भी मार्च के पहले सप्ताह के अंदर मांगा गया है. विवि समय पर बजट नहीं भेज पाता है, तो विवि को आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है. बजट काे लेकर सीनेट की बैठक बुलाने के लिए विवि प्रशासन ने राजभवन से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलन पर सीनेट की बैठक जल्द होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें