25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14.19 करोड़ से पक्की होगी कच्ची नाली-गली

नगर निगम : हरेक वार्ड में 25 लाख खर्च करने की बनी योजना पर लगा मुहर, टेंडर 27 को भागलपुर : शहर में कच्ची नाली-गली का पक्कीकरण होगा. नगर निगम इस पर 14.19 करोड़ खर्च करेंगे. हरेक वार्ड के लिए 25-25 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनी है, जिस पर मुहर लग चुकी है. […]

नगर निगम : हरेक वार्ड में 25 लाख खर्च करने की बनी योजना पर लगा मुहर, टेंडर 27 को

भागलपुर : शहर में कच्ची नाली-गली का पक्कीकरण होगा. नगर निगम इस पर 14.19 करोड़ खर्च करेंगे. हरेक वार्ड के लिए 25-25 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनी है, जिस पर मुहर लग चुकी है. नगर निगम ने टेंडर भी निकाल दिया है. मुख्यमंत्री शहरी गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना से दो चरणों में काम होगा. दोनों चरणों की योजना का टेंडर 27 फरवरी को निर्धारित किया गया है. पहले चरण में हरेक वार्ड में 15-15 लाख एवं दूसरे चरण में 10-10 लाख रुपये खर्च होंगे.
इसके अलावा अलग-अलग चिह्नित लगभग डेढ़ दर्जन वार्डों में 143.86 लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें पीसीसी रोड व आरसीसी नाला सहित पुलिया, प्याऊ, सामुदायिक भवन, कलवर्ट का निर्माण को शामिल किया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले माह से कच्ची नाली-गली का पक्कीकरण का काम शुरू हो जायेगा. काम पूरा करने के लिए दो माह समय निर्धारित किया गया है.
चुनाव का समय नजदीक आते ही याद आया विकास
नगर निगम के अधिकारी और पार्षद चार साल तक सोते रहे और चुनाव नजदीक आते ही सभी को विकास कार्य याद आने लगे हैं. वैसे तो हाल के कुछ समय पहले बुलायी गयी बैठक को इस बोर्ड की अंतिम बैठक माना जा रहा था, लेकिन चुनाव नजदीक आने पर बैठक भी हो गयी और कागजों में वार्डों में विकास कार्यों की बाढ़ सी आ गयी है. बड़े स्तर पर वार्डों में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, प्याऊ आदि निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की है. लोगों का कहना है कि दोबारा पार्षद बनें, इसके लिए अपने-अपने वार्डों में काम दिखाने की कोशिश हो रही है. फिर भी इतने सारे काम हो जाये, तो शहर के वार्डों की तसवीर ही बदल जायेगी. हालांकि निविदा फाइनल होने और काम शुरू कराने तक चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो सकती है.
15 लाख रुपये से होने वाले कार्य
सूर्यलोक कॉलोनी में पथ और नाला निर्माण
अमरपुर रोड से रेलवे लाइन तक पीसीसी पथ एवं नाला ढक्कन के साथ निर्माण
आनंदगढ़ कॉलोनी तिलकामांझी के शेष भाग एवं तुलसीनगर बैंक कॉलोनी में पथ एवं नाला निर्माण
महात्मा गांधी पथ स्थित सेंट्रल बैंक वाली गली में पथ के दोनों तरफ ढक्कन सहित नाला निर्माण
कोयला घाट रोड में काली स्थान से घाट तक नाला निर्माण आदि
10 लाख रुपये से होने वाले कार्य
फोर्ट रोड (ब्रांच पथ) में पथ एवं आरसीसी नाला का निर्माण
साहेबगंज बाय लेन एवं धानुक टोली में पथ एवं नाला का निर्माण
एमटीएन घोष रोड में नाला निर्माण
असानंदपुर मॉडल काॅलोनी में नाला निर्माण
कोतवाली चौक से काजवली होते हुए तातारपुर चौक तक ढक्कन सहित नाला निर्माण
चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सड़क और नाला का निर्माण शुरू हो जायेगा. सभी वार्डों में स्वीकृत कार्यों को दो माह में पूरा किया जायेगा. सभी काम मुख्यमंत्री शहरी गली-पाली पक्कीकरण निश्चय योजना से होगी.
आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें