हटाये गये अतिक्रमणकारी फिर फुटपाथ पर जमने लगे, पैदल राहगीर से सड़क पर लग रहा जाम
Advertisement
फिर होने लगा अतिक्रमण गायब हो रहे फुटपाथ
हटाये गये अतिक्रमणकारी फिर फुटपाथ पर जमने लगे, पैदल राहगीर से सड़क पर लग रहा जाम भागलपुर : शहर के मुख्य मार्गों के फुटपाथ पर एक बार फिर अतिक्रमणकारियों का कब्जा शुरू हो गया है. चाहे एनएच 80 हो या शहर का विभिन्न चौक-चौराहा ही क्यों नहीं हो, हर जगह फिर से अतिक्रमण लगने लगा […]
भागलपुर : शहर के मुख्य मार्गों के फुटपाथ पर एक बार फिर अतिक्रमणकारियों का कब्जा शुरू हो गया है. चाहे एनएच 80 हो या शहर का विभिन्न चौक-चौराहा ही क्यों नहीं हो, हर जगह फिर से अतिक्रमण लगने लगा है. लोगों का कहना है कि जब तक सड़क किनारे फुटपाथ नहीं बनाया जायेगा, तब तक ये अतिक्रमणकारी यहां पर अपनी दुकानें सजाते रहेंगे. इतना ही नहीं कई स्थानों जैसे मशाकचक और उल्टा पुल पर व्यवस्थित फुटपाथ पर भी दुकान सजाना बंद नहीं हुआ है. इससे पैदल चलनेवाले लोगों को उनके कारण सड़क पर चलना पड़ता है और दुर्घटना का डर बना रहता है. मोजाहिदपुर थाना के समीप एक फल विक्रेता ठेला पर फल बेच रहा था. एक बड़ी बस जाम में फंसी हुई थी. जाम से निकलने के लिए बस फुटपाथ पर आ गयी और फल विक्रेता नाला में जाते-जाते बचा.
अतिक्रमण मुक्त अभियान की निकली हवा: कुछ माह पहले चले अतिक्रमण मुक्त अभियान की एक बार फिर हवा निकलनी शुरू हो गयी है. मुख्य बाजार के लोहापट्टी, पटल बाबू रोड, स्टेशन चौक, मोजाहिदपुर थाना के आसपास, तिलकामांझी चौक के आसपास फुटपाथ पर अतिक्रमण शुरू हो गया है. मुंदीचक के प्रदीप सिंह बताते हैं कि अतिक्रमण हटने के बाद यहां पर पूरे शहर के लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी थी. जगह-जगह सफलता के लिए कार्यक्रम आयोजित कर हर्ष व्यक्त किया गया था. इसके बाद योजना तैयार की गयी थी कि कभी यहां फुटपाथ पर दुकान नहीं सजेगी.
कई स्थानों पर दुकानदार ही करते हैं अतिक्रमण : लोहापट्टी, हड़ियापट्टी, सूतापट्टी, मशाकचक में दुकानदारों द्वारा ही फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है. संकरी गली में ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कत होती है. यहां फुटपाथ ही नहीं सड़क भी संकरी हो गयी है. लोहापट्टी के रंग कारोबारी ईश्वर चंद्र झुनझुनवाला ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत केवल सरकारी कार्यालय के आसपास के स्थान को विकसित करने की बात हो रही है. यहां अतिक्रमण, पार्किंग व जाम की समस्या बनी हुई है. वहीं दूसरे हार्डवेयर संचालक जगदीश बाजोरिया ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए पुलिस प्रशासन को हमेशा सचेत रहना होगा. दुकानदार जितना सामान दुकान में रखते हैं, उससे अधिक सड़क पर फैला कर रख रहे हैं. दुकानदारों को भी जागरूक होने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement