नवगछिया : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने आज इस्माइलपुर प्रखंड के पंचायत इस्माइलपुर पूर्वी भिठा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से रघुनी टोला वाया महदत टोला तक व छाेट्टू सिंह टोले से कमलाकुंड वाया इस्माइलपुर ब्लॉक तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. जनसभा
को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस्माइलपुर प्रखंड के सभी गांव विकास के मुख्य धारा से जुड़ेंगे. जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक तटबंध बनने के बाद प्रखंड के लोग बाढ़ और कटाव से सुरक्षित हो जायेंगे.मौके पर संजय मंडल, विपिन मंडल, श्रीकांत यादव, मनोहर मंडल, प्रमोद चौबे, मनोज यादव, विजय साह, मुखिया रघुनन्दन मंडल, सुजीत मंडल, शैलेश यादव,ललन यादव, शंकर सिंह, महेंद्र महालदार, अमित कुमार, मो उस्मान, नंदू यादव, उमेश यादव आदि उपस्थित थे.