नाथनगर : नाथनगर के रामवती कन्या मध्य विद्यालय रामपुर में मिड डे मिल के अनाज की चोरी करने का आरोप ग्रामीणों ने मिड डे मील संवेदक कन्हाई उर्फ प्रशांत और रामवती कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य महेश कुमार पर लगाया है. मिड डे मील अनाज की चोरी की खबर पूरे रामपुर गांव में सनसनी की तरह फैल गयी. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गये. इसके बाद वहां पहुंची मधुसूदनपुर थाना पुलिस और मिड डे मिल संवेदक कन्हाई उर्फ प्रशांत को पकड़ कर थाने ले गयी.
पूछताछ के बाद संवेदक को छोड़ िदया गया. ग्रामीण शिवशंकर सिन्हा, भवेश कुमार, हरेंद्र कुमार, मृत्युंजय राय ने बताया कि पिछले कई दिनों से अनाज का स्टॉक रामवती कन्या विद्यालय में था. नाथनगर प्रखंड के सभी विद्यालय में अनाज यहीं से जाता था. सोमवार को गाड़ी में कुछ चावल की बोरियां रखी हुई थी. ग्रामीण द्वारा हंगामा करने के कुछ देर बाद मिड डे मील संवेदक कन्हाई उर्फ प्रशांत आये और उन्होंने ताला की चाबी कभी काम कर रहे मजदूर और कभी प्राचार्य के पास होने की बात कही. मौके पर पहुंची मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने बरामद 18 बोरी अनाज स्कूल के रूम में रख स्टॉक रूम में ताला जड़ दिया है.